बेगमबाग कॉलोनी में अंगारा रेस्टोरेंट के दोनों भाग जमींदोज़; प्राधिकरण ने लिया प्रॉपर्टी पर कब्जा

10 साल पहले खत्म हो चुकी थी लीज

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक मेन रोड पर बेगमबाग कॉलोनी स्थित अंगारा रेस्टोरेंट की बिल्डिंग को उज्जैन विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह जमींदोज़ कर दिया। यह प्रॉपर्टी आवासीय उपयोग के लिए प्राधिकरण ने 30 साल की लीज पर दी थी। 10 साल पहले ही लीज अवधि समाप्त हो चुकी है इसके बावजूद संपत्ति का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था।

प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन हितग्राही कोर्ट चला गया। इसी कानूनी लड़ाई में एक दशक बीत गया। अब कोर्ट से भी फैसला आ चुका है और स्टे भी खत्म हो चुका है। इसके बाद शुक्रवार को विकास प्राधिकरण ने नगर निगम के सहयोग टीम ने तत्काल कार्रवाई कर अपनी संपत्ति को कब्जे में ले लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया बेगम बाग में संपत्ति क्रमांक 19 अनीसा बी के नाम पर दो हिस्सों में आवासीय उपयोग के लिए आवंटित थी। इसके बावजूद यहां अनीसा बी द्वारा अवैधानिक रूप से इस प्रॉपर्टी को मोहम्मद अनीस एवं मोहम्मद शादाब को किराए पर दिया गया। जिस पर अंगारा रेस्टोरेंट संचालित हो रहा था। संपत्ति की लीज अवधि 10 साल पहले समाप्त हो चुकी है, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया और हितग्राही स्टे ऑर्डर ले आए थे। कोर्ट से स्टे भी रद्द कर दिया गया है। इसलिए इस पर कब्जा लिया गया। अवैध निर्माण तोड़ दिया गया है।

अब तक 6 संपत्तियों पर कब्जा

विकास प्राधिकरण ने बेगमबाग कॉलोनी में 29 भूखंड आवासीय उपयोग के लिए 30 साल की लीज पर दिए थे। लेकिन रहवासियों ने इन सभी भूखंडों का व्यवसायिक उपयोग शुरू कर दिया। इनकी लीज समाप्त होने पर विकास प्राधिकरण ने अपनी संपत्तियों की लीज डीड आगे नहीं बढ़ाई है। क्योंकि शहर विकास के लिए इस रोड पर चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है। इसी के दृष्टिगत विकास प्राधिकरण ने इन संपत्तियों को छोडऩे के लिए हिग्रहियों को नोटिस जारी किए थे लेकिन लोग कोर्ट पहुंच गए और स्टे ले आए। कोर्ट से स्टे अवधि समाप्त होने पर प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू की और अब तक कुल 6 भूखंडों पर अवैध निर्माण तोड़े गए।

Next Post

ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस द्वारा निकाली गई रैली से वरिष्ठ कांग्रेसियों ने किया किनारा

Fri Aug 29 , 2025
जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस में फूट के स्वर उभरे उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश परमार एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी की […]

Breaking News