लीज शर्तों के उल्लंघन पर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बेगमबाग क्षेत्र में लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर एक बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को प्राधिकरण और नगर निगम की एक संयुक्त टीम ने पाँच भूखंडों पर बने 11 मकानों को ध्वस्त कर दिया और उन पर कब्ज़ा ले लिया। तोड़े गए मकानों में दो होटल और एक रेस्टोरेंट भी शामिल हैं। यह कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा पिछले साढ़े तीन महीनों में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
यह कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसमें 5 जेसीबी, 4 पोकलेन, और 200 से अधिक कर्मचारी शामिल थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने आम रास्ता बंद कर दिया था। बेगमबाग में विकास प्राधिकरण के कुल 28 भूखंड हैं, जिन्हें लीज पर दिया गया था, लेकिन इनकी लीज अवधि 10 साल पहले ही खत्म हो चुकी है।
बिना नवीनीकरण के हुआ था निर्माण
प्राधिकरण ने इन भूखंडों के कब्ज़ाधारियों को कई बार नोटिस भेजे थे, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए मकानों का निर्माण करा लिया। यही नहीं, लीज का नवीनीकरण कराए बिना ही इन भूखंडों को खरीदा-बेचा भी गया। गुरुवार को प्राधिकरण ने भूखंड क्रमांक 15, 18, 29, 59/1 और 65 पर बने मकानों को खाली कराकर कब्ज़ा लिया। यह कार्रवाई सीईओ संदीप सोनी और नगर निगम के अपर आयुक्त संतोष टैगोर की देखरेख में हुई।
पहले भी हुई है कार्रवाई
इससे पहले, 29 अगस्त को भी प्राधिकरण ने भूखंड क्रमांक 19 पर बने ‘अंगारा’ रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद अब तक प्राधिकरण कुल 20 भूखंडों पर कब्ज़ा कर चुका है।
