बेटी के हत्यारों को फांसी दें

Badnagar chattra hatya aakrosh 07 04 22

आक्रोशित भीड़ जगह जगह दे रही है ज्ञापन

रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। ग्राम खेड़ावदा में शनिवार को कक्षा नौवीं की छात्रा की जघन्य हत्या को लेकर गांव-गांव में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे लोग सडक़ों पर उतरते जा रहे हैं। खेड़ावदा के युवाओं ने बडऩगर तहसील कार्यालय पर पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया। वही दूसरी ओर शाम को 4 बजे रुनिजा रेलवे स्टेशन पर रुनिजा, माधवपुरा, गजनी खेड़ी रेलवे स्टेशन तथा आसपास के बालोदा लक्खा, बालोदा कोरन के सैकड़ों युवाओं ने बेटी के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ 1 घंटे तक धरना दिया।

एसडीएम के नाम श्याम माली व दिलीप पाटीदार के नेतृत्व में दिये ज्ञापन का वाचन पूजा चावड़ा एवं कोटिल सिंह राठौड़ ने किया। अनुविभागीय अधिकारी बडऩगर निधि सिंह, खाचरौद एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने आंदोलनकारियो को आश्वस्त किया कि पुलिस की कार्रवाई चल रही है। दोषियों को शीघ्र गिफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

ज्ञापन देने के अवसर पर सुल्तान सिंह शेखावत, युवक काँग्रेस महामंत्री शरीफ शाह, माधवपुरा सरपंच सतीश नागर, जनपद सदस्य सुनील यादव सहित भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आंदोलन के मद्देनजर तहसीलदार सुदीप मीणा, भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा सहित पुलिस बल भी था।

बदनावर में भी सौंपा ज्ञापन

ग्राम खेडावदा में वर्षीय छात्रा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्मम हत्या को लेकर सम्पूर्ण ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र व धाकड़ समाज में रोष है। दो दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई पता नहीं चला। जिसके चलते धाकड़ समाज ने रोष व्यक्त करते हुऐ एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी बदनावर को सौंपा। जिसमें बालिका के हत्यारों का शीघ्र पता लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में हत्या का कारण व जांच कर दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। इस दौरान धाकड़ समाजन उपस्थित थे।

जगह-जगह श्रद्धांजलि

मृतक छात्रा को जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर खेड़ावदा के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। खेड़ावदा में सैकड़ों नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ओएसिस एकेडमी के छात्र-छात्राएं भी रैली निकाल कर खेड़ावदा पहुंचे व मोमबती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मृत छात्रा पूर्व में इस स्कूल की छात्रा रही है। इसी प्रकार की रुनिजा एवं आसपास के ग्रामों में भी युवा और नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

Next Post

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार बोले-रोड नहीं तो वोट नहीं

Mon Jul 4 , 2022
ग्राम रूपारेल के ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन नलखेड़ा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम रूपारेल के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करने व चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को […]
सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर जताया विरोध।

Breaking News