बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर: कुलगुरु प्रो. भारद्वाज

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान (जेएनआईबीएम संस्थान) द्वारा आयोजित श्री गणेश ज्ञानोपार्जन व्याख्यान श्रृंखला सह दीक्षारंभ उत्सव के अंतर्गत अभिमुखीकरण श्रृंखला-3 का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने शुभकामना संदेश में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में बैंकिंग सेवा क्षेत्र में असीमित अवसर उपलब्ध हैं, जिनका लाभ विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृ संस्था के प्रति सहयोग और योगदान की भावना विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है जिससे वे आगे चलकर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकें।

इस प्रेरक प्रसंग श्रृंखला में जेएनआईबीएम से संबद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित एल्युमिनिज एवं वर्तमान विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस श्रृंखला में कॉर्पोरेट एवं गैर-कारपोरेट क्षेत्रों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, करियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य, फाइनेंशल लिटरेसी जैसे सामयिक विषयों पर अनुभवजन्य विचार साझा किए गए।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में जेएनआईबीएम संस्थान के उत्कृष्ट एल्युमिनी एवं बैंक ऑफ इंडिया समूह में चीफ मैनेजर पद पर कार्यरत वरिष्ठ बैंकर श्री मयंक राठौर (दो दशकों से अधिक का अनुभव) ने मैनेजमेंट शिक्षण : उभरते क्षितिज विषय पर मुख्य प्रेरक अतिथि वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बैंकिंग सेवा क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों से अपनी स्किल्स को समय-समय पर अपडेट करने का आव्हान किया।

व्याख्यान श्रृंखला के सूत्रधार, जेएनआईबीएम निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता ने खराब मौसम के बावजूद मयंक राठौर की समयपूर्व उपस्थिति की सराहना करते हुए उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस आयोजन में शोधार्थी अजय जायसवाल, इंजीनियर मेहा-कनिष्का शर्मा, खुशीका बारोड, आयुषी भाटी, शिवम पंड्या, आकाश बरोड़ एवं अमनदीप टंडन की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही। वहीं आयोजन को सफल बनाने में गोविंद तोमर, दिनेश सिंघाड़, ओमप्रकाश यादव एवं सत्यनारायण मालवीय की ऊर्जावान टीम का योगदान भी सराहनीय रहा।

Next Post

बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदला और युवक को लगा दी 45 हजार की चपत

Thu Aug 28 , 2025
शाजापुर, अग्निपथ। एटीएम से पैसे निकालने गए एक युवक को बातों में उलझाकर दो बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदला और स्वाईप मशीन से युवक के खाते से 45 हजार रू. निकाल लिए। जब युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी और […]

Breaking News