बोनट पर पैर रखकर रोकी कार, गहने और नगदी छीनकर भागे बदमाश

साधु के भेष में फिल्मी स्टाईल की वारदात

शाजापुर, अग्निपथ। इंदौर से सारंगपुर जा रहे एक परिवार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लूट की वारदात हो गई। यहां बदमाश साधु के वेश में कार के सामने आ गए और एक पैर कार के बोनट पर रख कार को रोक दिया। इसके बाद कार में सवार महिलाओं से बदमाश गहने व नगदी छीनकर भाग निकले। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नगर के लालघाटी थाना क्षेत्र में भेरू डूंगरी के पास मंगलवार दोपहर लूट की एक वारदात हुई। इंदौर से शादी में सारंगपुर जा रहे एक परिवार को साधु के वेश में आए दो बदमाशों ने निशाना बनाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साधु का वेश धरे दो बदमाश पैर अड़ाकर कार रोकते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों ने कार सवार महिलाओं से सोने के जेवर छीन लिए।

फरियादी शाहरुख ने बताया कि नेशनल हाईवे-52 पर साधु के वेश में चार लोग अचानक हमारी गाड़ी के सामने आ गए। उन्होंने आशीर्वाद देने का नाटक करते हुए कार में सवार महिलाओं के साथ छीना-झपटी की। बदमाश दो अंगूठी, पैंडल लगी सोने चेन छीनकर फरार हो गए। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने कार के सामने पैर रखकर गाड़ी को हिलाया, जिससे परिवार घबरा गया।

विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे थोड़ी दूर आगे जाकर इंदौर या उज्जैन की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद पीडि़त परिवार लालघाटी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वारदात मंगलवार दोपहर 11 से 12 बजे के बीच हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही लूट का पर्दाफाश किया जाएगा।

हाईवे नहीं सुरक्षित, आए दिन हो रही वारदातें

यह पहली वारदात नहीं है। इसके पहले भी बदमाशों ने यहां से गुजरने वाले ट्रक चालकों को निशाना बनाया है। कई बार बदमाशों ने चलते ट्रकों से माल उड़ाया। जिसकी शिकायत भी पुलिस को दर्ज की गई। अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं ली है।

Next Post

वाहन चैकिंग के दौरान कार चालकों ने सब इंस्पेक्टर को कुचलने का प्रयास किया, हट गए तो बच गए

Tue Nov 11 , 2025
गाली-गलौज और मारपीट का भी प्रयास किया उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित लोटी तिराहे पर सोमवार रात 9 बजे वाहन चैकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों ने सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश साहू पर कार चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। साहू हट गए तो बच गए वरना कार […]

Breaking News