ब्रह्माकुमारीज ने लगाया रक्तदान शिविर, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

ब्रह्माकुमारीज ने लगाया रक्तदान शिविर

सीहोर, अग्निपथ। ब्रह्माकुमारी ज संस्थान द्वारा दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शिवशक्ति भवन, अवधपुरी कॉलोनी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व बंधुत्व का संदेश देना था।

इस आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ध्यान के साथ हुई, जिसमें नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने दादी प्रकाशमणि के आदर्शों पर चर्चा की और संस्थान के सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज की दो बहनों, ज्योति और पिंकी ने भी रक्तदान किया।

एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

सीहोर सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी पंचशीला दीदी ने बताया कि संस्थान ने पूरे भारत और नेपाल से 1,00,000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में इछावर और श्यामपुर जैसे दूरस्थ स्थानों से भी लोग रक्तदान करने आए थे। इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा।

ब्रह्माकुमारी के भविष्य के कार्यक्रम

नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि वे भी हर साल अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के इस प्रयास को सराहा। इस मौके पर ब्लड सेंटर इंचार्ज भारती पथरिया, लैब टेक्नीशियन अंबर मालवीय, प्रियंका रघुवंशी, जितेंद्र, अंशु आर्य, दानिश मंसूरी, और पार्षदों लोकेंद्र वर्मा, विजेंद्र परमार सहित ब्रह्माकुमारीज परिवार ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। अब संस्थान शनिवार को आष्टा और रविवार को भैरुंदा में भी रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

Next Post

एक शिक्षक के अटैचमेंट से बच्चों का भविष्य खतरे में, अधिकारी मौन

Fri Aug 22 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय, मनासा में एक शिक्षक के तहसील कार्यालय में अटैच होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव से शिक्षक कैलाशचंद वर्मा का अटैचमेंट अभी तक खत्म नहीं किया गया है, जबकि अभिभावक-शिक्षक संघ और स्कूल के प्रधानाध्यापक […]

Breaking News