भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकली, पूरे शहर में किया नगर भ्रमण

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर की कार्तिक – अगहन मास की राजसी सवारी सोमवार को नगर में निकाली गई। भगवान महाकाल रजत पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिये निकले। यह कार्तिक अगहन मास की आखिरी सवारी है। इसके बाद अब सावन माह में सवारी निकलेगी।

सोमवार शाम 4 बजे महाकालेश्वर भगवान की अंतिम सवारी सभा मंडप में पूजन के पश्चात निकली। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने पालकी में विराजित भगवान महाकाल सलामी दी। सवारी निकलने के पहले सभा मंडप में भगवान महाकाल का पूजन कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने किया। इसके बाद सवारी पूरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। सवारी में अश्वारोही दल, पुलिस बैंड, भजन मंडलियों के सदस्य और डमरू वादन टीम भी शामिल हुई।

इन मार्गों से होती हुई निकली सवारी

भगवान महाकाल की सवारी महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहार वाडी, होते हुए रामघाट पहुंची। जहां भगवान महाकाल का मां शिप्रा के जल से अभिषेक-पूजन हुआ। पूजन के पश्चात सवारी वापसी में रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईम बैग मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल चौराहा, सती गेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल घाटी होते हुए वापस मंदिर पहुंची।

कई जगह हुआ स्वागत

भगवान महाकाल की सवारी का नगर में कई जगह स्वागत हुआ। लौटते वक्त गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की पालकी का पूजन हुआ। रात करीब आठ बजे पालकी महाकाल मंदिर पर लौटी।

Next Post

योगमाता आश्रम में अक्सर आने वाली महिला ने दो बदमाशों से करवाई चोरी की वारदात

Mon Nov 25 , 2024
योगमाता को नशीला पदार्थ सुंघाकर टीवी चालू की और दिया वारदात को अंजाम उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर बायपास रोड़ पर स्थित योगमाता आश्रम में हुई लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शमिल एक महिला सहित दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में […]

Breaking News