कानड़ (आगर), अग्निपथ। नगर और 84 गांवों के लोगों को अब 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाय सिर्फ 6 बिस्तरों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की मांग कर रहे लोगों और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी के बाद, अब टिल्लर कॉलोनी में एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए जगह चिह्नित की गई है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की सब इंजीनियर प्रिया नामदेव, हल्का पटवारी जगदीश पाटीदार और जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर गोविंद मालवीय ने बस स्टैंड के पीछे टिल्लर कॉलोनी में 8 बिस्तरों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन पर चूने की लकीरें खींचीं। इससे नगर और आसपास के क्षेत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने की उम्मीदों पर विराम लग गया है, जिसके लिए विभाग ने जून 2025 में ही जानकारी मांगी थी।
उन्नयन से मिलतीं ये सुविधाएं
अगर यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड होता, तो लोगों को सर्जरी, मेडिसिन, त्वचा रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, 10 नर्सिंग ऑफिसर, रेडियोग्राफर, दो लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्नीशियन जैसी कई सुविधाएं मिल पातीं। लेकिन अब नई बिल्डिंग बनने के बाद इन सुविधाओं के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
मौजूदा भवन में पहले से सुविधाएं
नगर और 84 गांवों के हजारों मरीज हर महीने वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आते हैं, जहाँ पहले से ही बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। लेकिन नई बिल्डिंग बनने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन का मामला भी अधर में लटक गया है।
भवन के ऊपर बनी पब्लिक हेल्थ यूनिट
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत, मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के ऊपर 33 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण हुआ है, जिसका उद्घाटन अभी बाकी है। ऐसे में पुराने भवन से दूर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने पर मरीजों को जाँच के लिए आने-जाने में परेशानी होगी। लोगों का कहना है कि यह भवन टिल्लर कॉलोनी में बनाया जाना चाहिए था।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को एक पत्र भेजा है, जिसमें सर्वे नंबर 808 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग के लिए जगह प्रस्तावित की गई है। यह बिल्डिंग 210 फीट लंबी और 77 फीट चौड़ी होगी। कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नए भवन का विरोध कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की थी, लेकिन उसके बाद उनकी चुप्पी से लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाएं मिलने में सालों लग जाएंगे।
