भस्मारती वेबसाइट फेल, नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन

bhasmarti भस्मारती

13 मई तक लाइन ओपन होने के बावजूद एक दिन बाद की भी नहीं मिल पा रही अनुमति

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल की भस्मारती का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले गुरुवार को खासे परेशान हुए। जानकारी में आया है कि मंदिर की आनलाइन वेबसाइट में खराबी आ जाने के कारण लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। एक दिन बाद की करवाने के दौरान वेबसाइट नाट फॉर ओपन फॉर डेट बता रही थी।

सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट श्री महाकालेश्व डॉट कॉम में लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। जबकि 30 दिन आगे तक कि 13 मई तक की भस्मारती लाइन ओपन कर रखी गई है। लोगों ने शुक्रवार के लिए रजिस्टेशन करवाने की कोशिश की लेकिन अनऐवलेबल आप्शन आ रहा था। ऐसे आनलाइन रजिस्टे्रशन करवाने वाले लोग काफी परेशान हुए। हालांकि इनके कारणों का तो पता नहीं चला, लेकिन आएदिन इस तरह से वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी आती है।

अन्नक्षेत्र में आज नाश्ता देने का शुभारंभ

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के प्रयासों से महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में भस्मारती में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चाय, पोहा और खिचड़ी देने की शुरुआत की जा रही है। श्री धाकड़ ने बताया कि भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालु भस्मारती दर्शन में काफी समय देते हैं। इस वजह से सुबह 6 से 8 बजे तक अन्नक्षेत्र में नाश्ता देने की आज से शुरुआत की जा रही है। इसका शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

Next Post

उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान

Thu Apr 28 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। श्री मंछामन गणेश नगर विकास समिति द्वारा एक भव्य समारोह में उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक की ऐतिहासिक विजय पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष एसएन शर्मा एवं हरदयाल सिंह ठाकुर एवं संचालक मोतीलाल निर्मल श्रीराम सांखला, पुरुषोत्तम मिस्त्री, राजेश गुप्ता, राजेश शास्त्री, श्रीमती निशा त्रिपाठी, आदि का […]

Breaking News