भीषण सड़क हादसे ने उजाड़े दो घर: छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, परिजनों ने किया चक्काजाम

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर से मात्र 5 किलोमीटर दूर आमला-नलखेड़ा मार्ग पर शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। ग्राम लसूल्डिया केलवा जोड़ के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद उपजे तनाव और एक के बाद एक सामने आई दुखद खबरों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।

तेज रफ्तार कार ने ली जान, एक घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः लगभग 11:00 बजे ग्राम सेमलखेड़ी निवासी रामचंद्र पिता भागीरथ विश्वकर्मा (65 वर्ष) और शिव पिता शंकरलाल कारपेंटर (35 वर्ष) मोटरसाइकिल से नलखेड़ा आ रहे थे। तभी लसूल्डिया केलवा मार्ग पर सामने से आ रही कार (क्रमांक एमपी 13 जेड एक्स 4010) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि रामचंद्र विश्वकर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल शिव कारपेंटर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय आगर रेफर कर दिया गया।

परिजनों का आक्रोश: अस्पताल के सामने किया चक्काजाम

रामचंद्र की मौत की खबर फैलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिविल अस्पताल के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को उनके परिवार की एक युवती को उसके ससुराल वाले जबरन फिल्मी स्टाइल में अगवा कर ले गए थे। इसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने अपहरण की धारा में कार्यवाही नहीं की। परिजनों का कहना था कि यदि पुलिस समय पर कार्यवाही कर देती, तो उन्हें आज बयान देने के लिए थाने नहीं आना पड़ता और यह हादसा टल जाता।

एसडीओपी की समझाइश पर खुला जाम

चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी देवनारायण यादव और थाना प्रभारी नागेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। लगभग एक घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात को ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और शनिवार को केवल बयान के लिए बुलाया गया था।

हृदयविदारक: भाई की मौत का सदमा नहीं सह सके बड़े भाई

इस हादसे का सबसे दुखद पहलू तब सामने आया जब मृतक रामचंद्र के बड़े भाई शिवनारायण विश्वकर्मा (70 वर्ष) को अपने छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत की खबर मिली। शिवनारायण पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, लेकिन छोटे भाई के निधन का सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए।

एक साथ उठी दो अर्थियां, गमगीन हुआ गांव

ग्राम सेमलखेड़ी में शनिवार का दिन मातम की काली चादर ओढ़कर आया। जब एक ही घर से दो सगे भाइयों, रामचंद्र और शिवनारायण की अर्थियां एक साथ निकलीं, तो पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। श्मशान घाट तक का माहौल अत्यंत गमगीन रहा और हर कोई इस दोहरी त्रासदी से स्तब्ध नजर आया।

लड़की के बयान से मामले में नया मोड़

जिस कथित अपहरण को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी, उस मामले में तब नया मोड़ आया जब पुलिस ने युवती को बयान के लिए थाने बुलाया। युवती ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से अपने पति के साथ ससुराल में रह रही है और उसका अपहरण नहीं हुआ है। इस बयान के बाद अपहरण के आरोपों पर विराम लग गया है।

डेंजर स्पॉट बना आमला-नलखेड़ा मार्ग

यह दुर्घटना मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करती है। नलखेड़ा को हाईवे से जोड़ने वाला यह मार्ग माँ बगलामुखी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण काफी व्यस्त रहता है। सड़क सिंगल होने और वाहनों की तेज गति के कारण यह मार्ग अब ‘डेंजर स्पॉट’ में तब्दील हो चुका है। स्थानीय नागरिकों ने शासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस मार्ग का अविलंब चौड़ीकरण किया जाए।

Next Post

श्मशान में युवक के अंधे कत्ल के चार आरोपी गिरफ्तार

Sat Jan 31 , 2026
पुरानी रंजिश में सहकर्मियों ने उतारा मौत के घाट धार, अग्निपथ। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट पर हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश […]

Breaking News