धार, अग्निपथ। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत लाड़गली क्षेत्र में एक प्लॉट को लेकर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पूर्व में हुए अनुबंध और कोर्ट में केस लंबित होने की जानकारी छुपाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संपत्ति को अन्य व्यक्तियों को विक्रय कर दिया। पुलिस ने इस गंभीर जालसाजी में मुख्य अनुबंधकर्ता के विरुद्ध धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
2011 में हुआ था सौदा, बयाने की राशि भी ली
शिकायतकर्ता गोपाल शर्मा और दिनेश शर्मा निवासी रासमंडल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में लाड़गली स्थित 2567 वर्गफीट के एक खंडहर नुमा भूखंड का सौदा तत्कालीन मालिक से 1200 रुपये प्रति वर्गफीट के भाव से किया था। इसके एवज में 1 लाख 11 हजार रुपये बयाने की राशि गवाहों के समक्ष दी गई थी और विधिवत नोटरीकृत अनुबंध पत्र निष्पादित कराया गया था।
कोर्ट में केस लंबित होने के बावजूद कर दी रजिस्ट्री
फरियादियों के अनुसार, जब आरोपियों ने रजिस्ट्री कराने में आनाकानी की, तो उन्होंने वर्ष 2021 में अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा और दीवानी न्यायालय में व्यवहार वाद दायर किया। आरोपी न्यायालय में उपस्थित भी हुए और उन्हें प्रकरण की पूरी जानकारी थी। इसके बावजूद, एक गहरा षड्यंत्र रचकर आरोपियों ने अगस्त 2023 में यह विवादित संपत्ति भरत पटेल और अश्विन धनिक को बेच दी।
झूठे शपथ पत्र से रची गई जालसाजी
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि विक्रय पत्र के पैरा क्रमांक 5 और 6 में आरोपियों ने झूठा उल्लेख किया कि यह संपत्ति किसी भी वाद या स्थगन से मुक्त है और इसका पूर्व में कोई अनुबंध नहीं हुआ है। आरोपी पहले से ही न्यायालय में इस संपत्ति को लेकर चल रहे केस में पैरवी कर रहे थे, इसके बाद भी उन्होंने जानबूझकर तथ्यों को छुपाया और फर्जी तरीके से संपत्ति विक्रय की।
इन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
थाना कोतवाली के उप निरीक्षक द्वारा की गई जांच और उप निदेशक अभियोजन से प्राप्त विधिक राय के बाद, मुख्य अनुबंधकर्ता राधाकृष्ण पिता स्व. कमलाकांत जोशी निवासी इंदौर और मुरलीधर पिता स्व. कमलाकांत जोशी निवासी रतलाम के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आवेदन के आधार पर शुरुआती जांच करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आगामी विवेचना शुरू कर दी गई है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट का सौदा करने की बात सामने आई है, पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। – दीपक सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी
