भोजशाला में अखंड पूजन के संकल्प के साथ निकली विशाल आह्वान रैली, गूंजे जय श्रीराम के नारे

धार, अग्निपथ। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आगामी 21 जनवरी को भोजशाला में मां वाग्देवी के अखंड पूजन के संकल्प को लेकर सकल हिंदू समाज के बैनर तले पीजी कॉलेज परिसर से एक विशाल ‘आह्वान रैली’ निकाली गई। इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रैली का मुख्य उद्देश्य 23 जनवरी को भोजशाला में होने वाले अखंड पूजन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना था।

अंतिम विजय सत्य की होगी: महंत हरी हरानंद जी

रैली को संबोधित करते हुए महंत हरी हरानंद जी स्वामी जी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि अंतिम विजय सत्य की होगी और भोजशाला में सरस्वती पूजन होकर रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संकल्प दिलाया कि जब तक भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक हिंदू समाज को लगातार धर्म जागरण और अनुष्ठान जारी रखना है।

केसरिया रंग में रंगा शहर, उमड़ा जनसैलाब

रैली की शुरुआत पीजी कॉलेज से हुई, जहाँ से हजारों युवा अपनी-अपनी टोलियों में भगवा ध्वज लेकर निकले। यह यात्रा त्रिमुर्ति चौराहा, भोज अस्पताल, मोहन टॉकीज, पिंजारवाड़ी, धानमंडी, भाजी बाजार, बस स्टैंड, नालछा दरवाजा, जवाहर मार्ग और हटवाड़ा होते हुए मोतीबाग चौक स्थित अखंड ज्योति मंदिर पहुंची, जहां आरती के साथ इसका समापन हुआ। रैली की भव्यता इतनी थी कि इसकी कतार कई सौ मीटर लंबी नजर आ रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचे। पूरी रैली के दौरान “जय श्री राम” और “मां वाग्देवी की जय” के नारों से धार शहर गुंजायमान रहा।

मातृशक्ति की रही बड़ी भागीदारी

इस आह्वान रैली में मातृशक्ति का भी अभूतपूर्व योगदान रहा। केसरिया साफा बांधे और हाथों में भगवा पताका लिए बड़ी संख्या में महिलाएं संकल्प के नारे लगाती नजर आईं। युवाओं का जोश भी देखते ही बन रहा था, जो बाइक पर सवार होकर उत्साहपूर्वक रैली को गति प्रदान कर रहे थे।

50 से अधिक मंचों से हुआ भव्य स्वागत

हिंदू समाज की इस एकता और संकल्प यात्रा का शहरवासियों ने पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया। पूरे मार्ग में 50 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए थे, जहां से विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा की गई। इस आयोजन से पूरे शहर में धार्मिक उत्सव और उत्साह का माहौल बना रहा।

Next Post

भोजशाला में बसंत पंचमी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त: 36 जिलों का बल संभालेगा मोर्चा

Sat Jan 17 , 2026
धार, अग्निपथ। ऐतिहासिक भोजशाला में आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर होने वाले आयोजनों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को होने के कारण पूजा और नमाज के समय को लेकर प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की […]

Breaking News