भोजशाला में बसंत पंचमी को लेकर सुरक्षा सख्त: 900 जवानों ने शहर में निकाला भव्य फ्लैग मार्च

धार, अग्निपथ। आगामी 23 जनवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी पर्व के दृष्टिगत धार जिला पुलिस ने शहर में अपनी ताकत का अहसास कराया। आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), जिला पुलिस और अन्य सशस्त्र बलों की टुकड़ियों सहित करीब 900 जवान शामिल रहे।

अत्याधुनिक हथियारों और वज्र वाहनों से लैस रहा मार्च

किला ग्राउंड से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च झंडा चौपाटी, हटवाड़ा, मोहन टॉकीज, बस स्टैंड और कुम्हार गड्ढा होते हुए शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पहुँचा। मार्च के दौरान वज्र और योद्धा जैसे अत्याधुनिक शस्त्रों से लैस वाहन भी कतार में दिखाई दिए। बसंत पंचमी के दिन भोजशाला में पूजा के साथ-साथ मुस्लिम समाज द्वारा नमाज अदा किए जाने की परंपरा को देखते हुए प्रशासन अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है। आरएएफ के सेकंड-इन-कमांड मनीष गौरख महाले ने बताया कि वर्तमान में 107 आरएएफ की चार कंपनियां तैनात हैं और आने वाले दिनों में चार अन्य कंपनियां भी यहाँ पहुँचेंगी।

20 जनवरी तक धार में तैनात होगा 8 हजार जवानों का बल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय डावर ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में करीब 2500 का बल सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है। 20 जनवरी के आसपास 7 से 8 हजार अतिरिक्त जवानों का रिजर्व बल और मिल जाएगा, जिसे संपूर्ण जिले में आवश्यकतानुसार तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना और उपद्रवियों को कड़ा संदेश देना है ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।

Next Post

इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन : मार्च तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम

Sun Jan 18 , 2026
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जांची तैयारी धार, अग्निपथ। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता एवं मुख्य इंजीनियर धीरज कुमार ने टीही से धार तक निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान […]

Breaking News