धार, अग्निपथ। आदिवासी बहुल जिले धार में शनिवार को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जिला मुख्यालय स्थित लालबाग उद्यान में हुए मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोजशाला विवाद को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद का समाधान आपसी चर्चा से ही संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार में सौहार्द और शांति बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए सभी पक्षों से चर्चा कर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि विचार-विमर्श के बाद जो भी निर्णय सामने आएगा, वह शांतिपूर्ण होगा और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण, सकल हिंदू समाज द्वारा 18 नवंबर को अखंड पूजा के लिए दिए जाने वाले ज्ञापन पर भी व्यापक बातचीत होगी। विजयवर्गीय ने बताया कि यह वर्षों पुराना मुद्दा है और इसका समाधान एक दिन में संभव नहीं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इस विषय को लेकर गंभीर हैं।
आदिवासी विकास पर सरकार का ध्यान
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों के लिए जितना काम किया, उतना कांग्रेस की सरकार ने 50 वर्षों में नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल शोषण करती रही और वोट की सौदागर रही।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयों के विकास के लिए कई योजनाएँ बनाईं और शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि जब से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से आदिवासी भाइयों के शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है।
विजयवर्गीय ने कहा कि आज पैसों के अभाव में आदिवासी युवा शिक्षा से वंचित नहीं हैं। सरकार पहली कक्षा से लेकर उच्चतम शिक्षा तक का खर्च वहन करती है, और होनहार छात्र यदि विदेश में पढ़ाई करते हैं तो उनकी पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाती है।
जनजाति गौरव दिवस का महत्व
प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अंग्रेजों के दमन के दौर में जनजाति वीरों ने निर्भीक होकर संघर्ष किया और बिरसा मुंडा के नेतृत्व में ऐतिहासिक विद्रोह हुआ। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में बिरसा मुंडा को ‘भगवान बिरसा मुंडा’ की उपाधि दिए जाने और 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किए जाने के बाद पूरे देश में यह दिवस गौरव के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर महंत निलेश भारती, जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया।
