मंगलनाथ पर रिकॉर्ड भातपूजन, 1293 रसीदें काटी गईं

ढाई लाख के करीब पहुंचा आय का आंकड़ा, अंगारेश्वर में भी यही हाल

उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को मंगलनाथ मंदिर पर प्रात: से ही काफी संख्या में दर्शनार्थियों के द्वारा भगवान के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा भातपूजन एवं अन्य पूजनों की लगभग 1293 शासकीय रसीदें आज कटवाई गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को रुपए 2 लाख 44 हजार 200 रु. की आय प्राप्त हुई है।

अंगारेश्वर में 544 भातपूजा

इसी प्रकार भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भी आज लगभग 544 भात पूजन की रसीदें काटी गई। इंन रसीदों से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर राशि रुपए 77 हजार 700 की आय प्राप्त हुई है। प्रशासक केके पाठक ने बताया कि श्री मंगलनाथ मंदिर एवं अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर किसी एक दिन में आज अब तक का सर्वाधिक भातपूजन हुआ है, जो एक रिकार्ड है।

Next Post

31 लाख में बेचा 5 करोड़ का कबाड़

Tue Nov 15 , 2022
विपक्ष के उपनेता ने आर्थिक अपराध शाखा से की शिकायत उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में पड़ा कबाड़ बेचे जाने के मामले में प्रतिपक्ष के उपनेता द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत की गई है। आरोप है कि नगर निगम के पास लगभग 5 करोड़ रूपए कीमत का कबाड़ पड़ा हुआ […]

Breaking News