मंगलवार को बैंक बंद, अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहे

जिले में 290 बैंकों के 4 हजार से अधिक कर्मचारी रहे शामिल, बैंक ना खुलने से आमजन परेशान

उज्जैन, अग्निपथ। पांच दिवसीय वर्किंग-डे की मांग को लेकर मंगलवार को बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने देशव्यापी हड़ताल की है। जिसमें उज्जैन के 290 बैंकों के 4 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए, जिससे जिले में बैंकिंग कामकाज पूरी तरह ठप रहा।
यूनाइटेड यूनियन ऑफ बैंक फोरम के संयोजक विपिन सतोरिया ने बताया कि देशभर के बैंक कर्मचारियों से इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया था। इसके तहत मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कॉसमॉस मॉल के सामने स्थित केनरा बैंक शाखा पर बड़ी संख्या में बैंक कर्मी एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को रखा।

पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग

विपिन सतोरिया ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांग हफ्ते में पांच दिन काम करने का नियम तुरंत लागू किए जाने की है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च 2024 को सरकार और बैंक यूनियनों के बीच इस विषय पर समझौता हुआ था, लेकिन 690 दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसी के विरोध में देशभर में बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं।

इन बैंकों के कर्मचारी हुए शामिल

इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित कई राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी शामिल हुए हैं।

डिजिटल सेवाएं प्रभावित नहीं

बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा, लेकिन डिजिटल लेन-देन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं 24&7 सामान्य रूप से चालू रहीं, जिससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली।

Next Post

चौड़ीकरण से उपजी परेशानियों से आक्रोश, लोग सडक़ पर उतरे

Tue Jan 27 , 2026
एक घंटे रहा चक्काजाम, निगम अधिकारी बोले- तीन दिन में शुरु कर देंगे सडक़ उज्जैन, अग्निपथ। महीनों से उज्जैन में कछुआ चाल चल रहे चौड़ीकरण कार्य से लोगों का सडक़ से निकलना मुश्किल हो गया है, तेलीवाड़ा क्षेत्र में काम कई दिनों से बंद पड़ा है स्कूली बच्चे, बड़े बुजुर्ग, […]