मंत्री की फटकार के 3 घंटे बाद लगा नया ट्रांसफार्मर

रात 1 बजे क्षेत्र में हुई बिजली आपूर्ति बहाल

शाजापुर, अग्निपथ। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के फटकार के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी शनिवार रात 8 बजे शाजापुर से नया ट्रांसफॉर्मर लेकर पहुंचे। कीचड़ की वजह से कर्मचारियों को पुराना ट्रांसफार्मर उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 9.30 से 10.30 के बीच पुराना ट्रांसफार्मर उतारा गया और रात 1 बजे तक नया ट्रांसफार्मर लगाकर चालू कर दिया गया। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई।

दरअसल शाजापुर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पब्लिक ने घेर लिया। लोग विद्युत ट्रांसफार्मर जलने और लाइट चले जाने से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों ने मंत्री को चेतावनी दी थी कि अगर 3 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो वे फिर से चक्काजाम कर देंगे। हालांकि, बिजली विभाग ने रात में ही काम पूरा कर लिया।

यह है पूरा मामला

मोहन बड़ोदिया में लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने से व अधिकारियों द्वारा उसे न बदले जाने के विरोध में लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। उस समय वहां से गुजर रहे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पब्लिक ने घेर लिया। लोगों का गुस्सा देखते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने मौके से ही बिजली कंपनी के अधिकारी को फोन लगाया। उन्होंने अधिकारी को कहा कि अगर यहां लाइट गई तो आपको सस्पेंड करवा देंगे, समझ गए न। सुनो ध्यान से, मैं यहां चक्काजाम खुलवा रहा हूं।

अधिकारी ने 3 घंटे में ट्रांसफार्मर लगाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोगों ने वहां से मंत्री को निकलने दिया। यहां शुक्रवार रात 12 बजे 200 केवीके का यह ट्रांसफार्मर पुरानी कृषि उपज मंडी में जला था। लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारियों तुरंत ट्रांसफार्मर नहीं बदला। अधिकारी ने सुबह कार्यवाही करने का बोला। इसी से नाराज होकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

नशेड़ी ड्राइवर ने शाजापुर एसपी के गनमैन से की अभद्रता

शाजापुर, अग्निपथ। बेरछा रोड स्थित लाहौरी बल्ड़े पर शनिवार शाम को एक वाहन खड़ा देखकर एसपी के गनमैन ने चालक से पूछताछ की तो वह गनमैन के साथ गाली-गलौच करने लगा। हालांकि जिस कंपनी का वाहन चालक था उस कंपनी के अधिकारी ने माफी मांगी। इस पर चालक को छोड़ दिया गया।

दरअसल एसपी यशपालसिंह राजपूत अपने वाहन से शाजापुर आ रहे थे। इसी दौरान वाहन खड़ा हुआ देखकर उन्होंने गनमैन से पूछताछ करने को कहा। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने गाली-गलौच की। एसपी ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को उक्त वाहन और चालक को थाने पर लाने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने चालक का मेडिकल कराया। चालक ने शराब पी रखी थी। चालक और जिस कंपनी का वाहन था उन्होंने माफी मांगी तब जाकर दोनों को बिना कार्रवाई के छोड़ा गया।

इस मामले में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि लाहोरी बल्डे पर वाहन खड़ा देख उसके चालक से पूछताछ की तो वह गनमैन के साथ गाली-गलौच करने लगा। वाहन चालक समझा वसूली के लिए कोई पुलिसकर्मी आया है। गनमैन के साथ अभद्रता करने पर चालक का मेडिकल कराया गया और वाहन को कोतवाली थाने पर लाया गया। कंपनी के मैनेजर के माफी मांगने पर दोनों को छोड़ दिया गया।

Next Post

एसबीआई के एक ही एटीएम मशीन पर दो लोगों के पिन बदलकर ठग ने रुपए निकाले

Sun Aug 31 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले महिला-पुरुष ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनके खातों से कुल 88,000 निकाल लिए। पहली घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी हुई, जबकि दूसरी घटना में एक महिला शिकार बनी। दोनों मामलों में चिमनगंज पुलिस […]

Breaking News