मंदिरों की दानपेटी तोड़ने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

सीहोर,अग्निपथ। सीहोर कोतवाली पुलिस ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मंदिरों की दानपेटी को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर से चोरी गई दानपेटी, नगदी, और चोरी के रुपयों से खरीदा गया एक मोबाइल सहित कुल लगभग 30 हजार रुपये का मशरुका बरामद किया है।

लंबे समय से नगर के मंदिरों की दान पेटियाँ तोड़कर चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थीं, जिस पर पुलिस को आज यह बड़ी कामयाबी मिली है।

चोरी की वारदातों का खुलासा

गिरफ्तार किए गए आरोपी शानू उर्फ सुनील पिता राकेश सोलंकी (उम्र 30 साल, निवासी जोशी मोहल्ला गंज सीहोर) ने दो मंदिरों और एक निजी मकान में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

  • 12-13 जुलाई की रात: श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी, नमक चौराहा, सीहोर से ताला काटकर दानपेटी चुराई गई थी।

  • 27-28 अक्टूबर की रात: श्री सिद्ध बंदी हनुमान मंदिर, पुरानी जेल, सीहोर से दानपेटी चुराई गई थी।

  • 19 नवंबर की रात: फरियादी की कलर पेंट की दुकान, कंचन मार्केट, सीहोर से ताला काटकर नगदी चोरी की गई थी।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों से पकड़ा

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र यादव, प्रआर. अशोक यादव, प्रआर. भगवानसिंह, प्रआर. विद्यासागर, प्र.आर. पंकज यादव, प्रआर. मृत्युंजय तिवारी, आर. विरेन्द्रसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. चेतन चौहान, और अपर. विवेक प्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

पुरानी रंजिश में खूनी खेल: उज्जैन के एकता नगर में पशु बाड़े में घुसकर युवक की निर्मम हत्या

Sun Nov 23 , 2025
तीन सगे भाई समेत 6 आरोपी गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकता नगर में शनिवार रात करीब 11.30 बजे पुरानी रंजिश के चलते एक भीषण वारदात हुई। सात से आठ बदमाशों ने एक पशु बाड़े में घुसकर युवक को चाकू और तलवार से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। […]
चाकू

Breaking News