सिंहस्थ मेला अधिकारी चिंतामन और नवग्रह शनि मंदिर पहुंचे
उज्जैन, अग्निपथ। मंदिरों के सामने का एरिया बिल्कुल खुला-खुला रखा जाए ताकि इनके शिखर दूर से ही श्रद्धालुओं को नजर आए। क्योंकि कई लोग मंदिरों के शिखर दर्शन ही करते हैं। यह बात सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं उज्जैन के संभागायुक्त आशीष सिंह ने बुधवार को मंदिरों के निरीक्षण के दौरान कही।
कलेक्टर रौशन सिंह व अफसरों के साथ पहुंचे मेला अधिकारी ने सिंहस्थ 2028 की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण कर मंदिरों के पुनरुद्धार और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा विस्तारीकरण के कार्य की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। निरीक्षण की शुरुआत श्री चिंतामण गणेश मंदिर से की गई। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, दर्शन व्यवस्था और धर्मशाला के स्थानों का चिन्हांकन कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
श्री शनि मंदिर पर निरीक्षण के दौरान एडमिन ब्लॉक मंदिर के साइड में रखने को कहा, श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाने, पहुंच मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर से अधिक रखने, श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त छांव की व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में वाहन पार्किंग की सुविधा कार्ययोजना में समाहित करने को कहा।
भूखी माता में यज्ञशाला, भंडारे और बलि के लिए जगह बनाने के निर्देश
श्री भूखी माता मंदिर के निरीक्षण के दौरान यज्ञ शाला, भंडारे और बलि के लिए व्यवस्थित जगह, पार्किंग और शौचालय सुविधा, भूखी माता मंदिर पहुंच मार्ग का थोड़ा आगे से निर्माण करने की कार्ययोजना में समाहित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री हरसिद्धि माता मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा भी उपस्थित रहे।
