मंदिर के पास मवेशी चराने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला, मंदिर के पुजारीा की मौत

देवास, अग्निपथ। जिले के पीपलरावां थाना अंतर्गत गांव भूतेश्वर धूत खेड़ा में मंदिर के पास बकरी नही चराने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर कुल्हाड़ी व लकड़ी से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व चार घायल हो गए।

जानकारी अनुसार भूतेश्वर धूतखेड़ा में मंदिर के समीप कुछ लोग मवेशी चरा रहे थे। जिससे मंदिर परिसर में मवेशी घुसने की बात पर मंदिर पुजारी मदनपुरी गोस्वामी ने हरिसिंह व बजेसिह को मंदिर के समीप गंदगी फैलने की बात करते हुए उन्हें मवेशी नहीं चराने को कहा। जिसको उनके बीच कहासुनी हुई और विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव करने पहुंचे पुजारी परिवार के सदस्यों से भी मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, विवाद में कुल चार लोग घायल हुए।

घायलों को उपचार हेतु सोनकच्छ सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय देवास रेफर किया गया। उपचार के दौरान 55 वर्षीय मंदिर पुजारी मदनपुरी गोस्वामी की सिर व पैर में गंभीर चोंट होने से मौत हो गई, जबकि उसके बेटे कन्हैया पुरी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है पुलिस ने मामले करीब 20 से अधिक लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

महिला से छेड़छाड़ करने वाले को तीन साल का सश्रम

Fri Jul 22 , 2022
नलखेड़ा, अग्निपथ। एक महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी भेरू लाल बागरी निवासी दमदम थाना नलखेड़ा को सुसनेर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार वर्मा ने 3 साल के सश्रम कारावास और जुर्माने से दण्डित किया। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एवं एडीपीओ पवन सोलंकी, सुसनेर ने बताया कि […]

Breaking News