मंदिर विवाद में पुजारी ने पूर्व सरपंच को पीटा

गाली गलौज कर जान से की धमकी भी दी

उज्जैन, अग्निपथ।माकड़ौन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कड़ोदिया में राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद में गुरुवार को पुजारी और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर पूर्व सरपंच के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने गाली गलौज कर पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया पूर्व सरपंच विक्रम सिंह पंवार निवासी ग्राम कड़ोदिया के घर के सामने भगवान राम जी का मंदिर है। इस मंदिर पर अशोक दास बैरागी पूजन पाठ करता है और परिवार सहित मंदिर परिसर में ही निवास करता है। इस मंदिर को लेकर पुराना विवाद पूर्व सरपंच से अशोक बैरागी का चल रहा है।

इसी विवाद के चलते गुरुवार दोपहर जब विक्रम सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था उसी दौरान अशोक दास बैरागी आया और मंदिर के पुराने विवाद कलेकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर अशोक ने उसके बेटे गोविंद दास और भतीजे दीपक दास मारपीट करने आगे बढ़ गए। तीनों आरोपियों ने मिलकर पूर्व सरपंच विक्रम सिंह को बुरी तरह से थप्पड़ और मुक्के से पीट दिया।

बीचबचाव नहीं करते तो जान से मार देते

पूर्व सरपंच ने बताया पुजारी और उसके रिश्तेदारों ने जान से मारने की नियत से हमला किया था। यदि चिल्लाने की आवाज सुनकर सूरज बागरी, भारत सिंह, देवराज सिंह आदि नहीं आते तो तीनों मिलकर जान से खत्म कर देते।

मंदिर पर अधिपत्य को लेकर है विवाद

ग्राम कड़ोदिया में पुराना राम मंदिर है। जिस पर अधिपत्य को लेकर पुजारी और पूर्व सरपंच के बीच विवाद चल रहा है। विक्रम सिंह जब सरपंच था तो उन्होंने पुजारी को अवैध रूप से मंदिर पर किए कब्जे को छोड़ने के लिए कहा था तभी से अशोक बैरागी ने रंजिश पाल रखी है। इसी रंजिश के चलते विवाद हुआ और पूर्व सरपंच को पुजारी ने पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

उज्जैन: नगर निगम के दारोगा पर रिश्वत लेकर आम का पेड़ कटवाने का आरोप

Fri May 30 , 2025
भवन स्वामी ने कबूला, पेड़ के ठूँठ का पंचनामा बनाकर भेजा नोटिस उज्जैन, अग्निपथ। महानंदा नगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नगर निगम के उद्यान विभाग के प्रभारी दारोगा राजू कामले पर रिश्वत लेकर एक आम का पेड़ अवैध रूप से कटवाने का आरोप लगा […]
नगर निगम विशेष सम्मेलन

Breaking News