उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित धन्नालाल की चाल में रहने वाले जूस सेंटर संचालक के घर में बुधवार गुरुवार की दरमियां की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 8 लाख रुपए कैश, सोने चांदी के आभूषण और हजारों का घर का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और सुबह करीब 5 बजे तक दमकल लगी रही, इसके बाद आग पर काबू पाया।
मकान मालिक आयुष पिता जितेंद्र भूरा निवासी धन्नालाल की चाल ने बताया कि वह टावर चौक पर ज्यूस और डोसे की दुकान संचालित करता है। दो दिन पहले पूरा परिवार पारिवारिक आयोजन को लेकर भोपाल गए हुए थे। बुधवार रात वापस आने के लिए निकल गए थे । रास्ते में पड़ोसी का फोन आया जिन्होंने बताया कि घर में आग लग गई है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगी
गुरुवार अल सुबह करीब 4 बजे परिवार उज्जैन पहुंचा तब आग लगी हुई थी। आयुष ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से मकान के बीच वाले कमरे में लगी और बढ़ते बढ़ते किचन सहित आगे व पीछे के कमरे तक पहुंच गई। आग में जलकर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, कपड़े सहित बाजार के व्यापारियों को देने के लिए रखा हुआ 8-9 लाख रुपए कैश जलकर खाख हो गया।
सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। भूरा ने बताया कि फोन लगाने पर फायर ब्रिगेड नहीं आई। फायर ब्रिगेड बुलाने के लिए उन्हें खुद नगर निगम जाना पड़ा तब जाकर फायर ब्रिगेड आई। सुबह करीब 6 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने से धन्नालाल की चाल क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इतना कैश कहां से आया और किसलिए रखा था
ज्यूस व्यापारी ने 8 से 9 लाख रुपए घर में क्यों रखे थे। यह राशि वे कहां से लेकर आए और किसे देने के लिए रखे थे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य क्यों घर से बाहर थे सवाल यह भी है। पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
