मक्सी में विराट हिंदू सम्मेलन के बाद महापुरुषों के पोस्टर फाड़े, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मक्सी, अग्निपथ। मक्सी में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद देर रात असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। अज्ञात शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल श्रीराम गार्डन तालाब की पाल के पास लगाए गए महापुरुषों और संतों के बैनर-पोस्टर फाड़ दिए। इस घटना से नगर में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने मक्सी थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

देर रात फाड़ दिया

फरियादी हरीश पांडे ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी 2026 को आयोजित सम्मेलन के लिए भगवान श्रीराम, भगवान देवनारायण, संत रविदास, डॉ. भीमराव अंबेडकर, महाराणा प्रताप और शहीद भगत सिंह सहित कई महापुरुषों के चित्र वाले पोस्टर लगाए गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने तक ये पोस्टर सुरक्षित थे, लेकिन देर रात इन्हें फाड़ दिया गया। हिंदू संगठनों ने इस कृत्य को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

संदिग्धों से पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नगर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, विधायक शेखावत के नेतृत्व में कांग्रेस का हल्लाबोल

Sat Jan 24 , 2026
बदनावर, अग्निपथ। मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और फर्जी तरीके से नाम काटे जाने के विरोध में बदनावर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक भंवर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व कार्यकर्ताओं ने […]

Breaking News