मक्सी रोड उद्योगपुरी की भंगार फैक्टरी में श्रमिक को पिकअप वाहन ने रिवर्स करने में टक्कर मारी, मौत

मौत

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित मक्सीरोड उद्योगपुरी की भंगार फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर ड्राइवर की लापरवाही से श्रमिक की मौत हो गई। ड्राइवर ने पिक अप वाहन रिवर्स करते वक्त पीछे खड़े श्रमिक को टक्कर मार दी। पहिए में दबकर श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल हफीज उम्र 52 वर्ष मक्सी रोड उद्योगपुरी में गुड्डू भाई की भंगार फैक्टरी में श्रमिक के रूप में काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह काम कर रहा था इसी दौरान पिक अप वाहन भंगार भरकर ले जा रहा था। ड्राइवर ने पीछे खड़े श्रमिक पर ध्यान नहीं दिया और तेजी से वाहन रिवर्स लिए लिया।

हादसे में रज्जाक की मौत हो गई। फैक्टरी में काम करने वाले अन्य कर्मचारी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, समझाने पर मारपीट कर दी

नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक चौराहे पर एक कार चालक ने बाइक सवार युवक व्यक्ति को टक्कर मार दी। वह उसे समझाने लगा तो चालक ने उतरकर गाली-गलोज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया संतोष कुमार पिता अच्छेलाल चिडार उम्र 44 साल निवासी ढांचा भवन किसी काम से इंदौर रेाड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हरिफाटक चौराहे पर कार चालक ने उसकी बाइ क को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जब उसने उसे समझाने की कोशिश की तो कार चालक उतरा और गाली गलोज करने लगा। इसके बाद उसे मारपीट भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

युवक पर दरांते से हमला करने वाली महिला और उसका पति गिरफ्तार

Sat Apr 12 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित आगर नाके पर शुक्रवार दोपहर युवक पर दरांते से हमला करने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते महिला ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शाम को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया […]

Breaking News