अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
मक्सी, अग्निपथ। शाजापुर ज़िला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सुजुकी लोडिंग वाहन (MP 04 ZW 0287) सहित लगभग 10 लाख 30 हज़ार का माल ज़ब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 पेटियों में रखी गई लगभग 689 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। हालांकि, वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश और थाना प्रभारी मक्सी, निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवास की ओर से एक लोडिंग वाहन में अवैध शराब भरकर मक्सी आ रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आगरा–बॉम्बे रोड पर मक्सी बायपास पुलिया के पास घेराबंदी की। जब वाहन को रोकने का संकेत दिया गया, तो चालक ने गति बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शासकीय वाहन से पीछा किया और कनासिया नाका के समीप वाहन को रोक लिया। वाहन रुकते ही चालक झाड़ियों में छिपकर फरार हो गया।
ज़ब्त माल और आगे की कार्रवाई
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 60 पेटियों में विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख तीस हज़ार रुपये है। ज़ब्त किए गए माल में बीयर कैन, वोडका क्वार्टर, व्हिस्की बॉटल, व्हिस्की क्वार्टर और ओल्ड मंक रम शामिल है। लोडिंग वाहन की कीमत आठ लाख रुपये आँकी गई है, जिससे कुल ज़ब्ती ₹10 लाख 30 हज़ार की हुई है।
पुलिस ने वाहन MP 04 ZW 0287 की राजसात प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरटीओ कार्यालय से वाहन स्वामी की जानकारी मांगी जा रही है। फरार आरोपी की पहचान टोल टैक्स फुटेज के आधार पर की जा रही है, और ज़ब्त शराब के बैच नंबरों से सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है।
