बदनावर, अग्निपथ। मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और फर्जी तरीके से नाम काटे जाने के विरोध में बदनावर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक भंवर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक कार्यालय के बाहर धरना भी दिया।
राष्ट्रपति एवं कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रियंका मिमरोट को सौंपा। इसके साथ ही एक अन्य ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम भी दिया गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों के प्रभाव में आकर निर्वाचन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं। पात्र मतदाताओं के नाम बिना किसी पूर्व सूचना, गलत सत्यापन और फर्जी आपत्तियों के आधार पर सूची से हटाए जा रहे हैं।
लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ कार्रवाई
विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि बिना मतदाता को अपना पक्ष रखने का अवसर दिए नाम काटना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। ज्ञापन में मांग की गई कि निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी करे। साथ ही, फर्जी तरीके से नाम काटने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनारायण सिंह पंवार, कमल सिंह पटेल, जिला संगठन महासचिव परितोष सिंह राठौड़, और कानवन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन का वाचन पूर्व नपं अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी ने किया, जबकि कलेक्टर के नाम ज्ञापन का वाचन बदनावर ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन सिंह पवार द्वारा किया गया। अंत में आभार नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती ने व्यक्त किया।
