मदद के बहाने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदला, बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ाए

दो महीने बाद पता चलने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जावरा, अग्निपथ। एटीएम पर रुपए निकालने आए एक वृध्द का एटीएम कार्ड बदलकर दो बदमाशों ने डेढ लाख रुपए से ज्यादा पर हाथ साफ कर दिया। इस धोखाधडी की जानकारी वृद्ध को वारदात के करीब दो महीने बाद लगी तो पुलिस में रिपोर्ट की। जावरा शहर पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जावरा शुगर मिल से सेवानिवृत्त बालाराम परमार (65 वर्ष) 5 जुलाई की शाम को जावरा चौपाटी स्थित स्टेट बैैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गए थे। एटीएम कार्ड को मशीन मेंं लगाकर कई बार कोशिश के बाद भी रुपए नहीं निकले तो वहां मौजूद दो युवकों ने एटीएम कार्ड लेकर रुपए निकालने में मदद करने की कोशिश की। तब भी रुपए नहीं निकले और परमार वहां से लौट आए। इस घटना के दो महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका था।

कुछ दिनों पूर्व श्री परमार ने जब अपने बैैंक खाते का इस्टेटमेन्ट देखा तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में तो रुपए ही नहीं बचे हैं। बैैंक स्टेटमेन्ट से पता चला कि उनके एटीएम कार्ड के जरिये काफी सारी आनलाईन शापिंग की गई है और खाते से एक लाख 57 हजार 167 रु. कम हो चुके है।

इसके बाद जब उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो पता चला कि उनके पास मौजूद एटीएम कार्ड तो किसी अन्य व्यक्ति का रिजेक्ट हो चुका एटीएम कार्ड है। उनका स्वयं का एटीएम कार्ड गायब हो चुका है।

सारा माजरा समझ में आने पर धोखाधडी के शिकार हुए बालाराम परमार के पुत्र रंजीत परमार द्वारा शुक्रवार को थाने पहुंचकर सारी घटना की जानकारी दी गई। रंजीत कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जल्दी पकड लिए जाएंगे आरोपी

बदमाशों ने परमार के एटीएम कार्ड के जरिये काफी ऑनलाइन शापिंग की है। उन्होंने एक मोबाइल फोन भी खरीदा है। ऑनलाइन शापिंग करने के कारण बदमाशों के कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिल चुके है। पुलिस ने बैैंक से भी सारे लेन-देन की जानकारी मांगी है। आरोपियों को जल्दी ही पकड लिया जाएगा। – वीडी जोशी, थाना प्रभारी, जावरा शहर थाना

Next Post

कार में गांजे की बोरी को महिला की तरह ढंककर ले जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sat Sep 18 , 2021
पुलिस ने पूछा तो बोला महिला सो रही है, 20 किलो से ज्यादा गांजा जब्त देवास, अग्निपथ। जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार जमकर फलफूल रहा है, हालांकि पुलिस भी इस बात को मानती है कि अवैध कारोबार करने वालों में खासकर गांजे की तस्करी की जा […]

Breaking News