मध्यरात्रि के बाद मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की उम्मीद

बंगाल से आ रही नमी से कम दबाव का क्षेत्र बना

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कम बारिश होने से लोगों और किसानों के चेहरे पर परेशानी के बल दिखाई दे रहे हैं। आज भी मौसम विभाग ने मध्यरात्रि के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। हालांकि दिन में भी रुक रुक कर बारिश का दौर चलता रहेगा।

उज्जैन तहसील में अभी तक दो बार झमाझम बारिश दर्ज की गई है, लेकिन इसके बाद बूंदाबांदी से ही काम चल रहा है। 28 जुलाई से फिर से बंगाल की खाड़ी में निम्र दबाव का क्षेत्र सक्रिय तो हुआ है, लेकिन उसकी अभी तक दिशा तय नहीं हो पाई है। हालांकि वहां से आ रही नम हवाओं के कारण बूंदाबांदी का दौर चल रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार की अलसुबह से बूंदाबांदी शुरू होगी जोकि रात 12 बजे के बाद इसके बरसने के 90 प्रतिशत चांसेज होंगे। मौसम विभाग ने दिन में 70 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि शुक्रवार को नमी के चलते दिन का अधिकतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट दर्ज कराते हुए 26 पर पहुंच गया है।

वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री से गिरकर 23 पर आ गया है। जीवाजी राव वेधशाला अधीक्षक राजेन्द्र गुप्त का कहना है कि एक दो दिन तेज बारिश के लिए इंतजार करना होगा। बंगाल से उठा सिस्टम किस दिशा में सक्रिय होता है। इसके बाद ही उज्जैन में बारिश की दशा तय होगी।

उज्जैन तहसील में विगत वर्ष की अपेक्षा कम

तहसीलवर्ष-2021वर्ष-2020
उज्जैन335361
घट्टिया534271
खाचरौद478348
नागदा525428
बडऩगर512366
महिदपुर607257
झारड़ा623
तराना344494
(नोट- आंकड़े 1 जून से 27 जुलाई तक के, बारिश मिमी में, स्त्रोत-कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख )

Next Post

अनाज तिलहन संघ चुनाव: महामंगल पैनल के नाम से मैदान में उतरेगा तीसरा गुट, 21 सदस्यों के नाम सामने आए

Fri Jul 30 , 2021
उज्जैन। अनाज तिलहन संघ के चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच कड़े मुकाबला होता है। इस बार तीसरा मोर्चा सामने आ गया है। इस तीसरे गुट का नाम महामंगल पैनल रखा गया है। लोकेंद्र गोस्वामी ने बताया कि महामंगल पैनल के नाम से उनका गुट चुनाव में खड़ा होगा। […]