मध्य प्रदेश में हाड़ कपाने वाली ठंड: राजगढ़ में पारा 2 डिग्री पहुंचा, कई जिलों में स्कूल बंद

भोपाल, अग्निपथ। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात राजगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजधानी भोपाल में भी रात के तापमान में 5.6 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे पारा 3.8 डिग्री तक लुढ़क गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान भी सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है।

ग्वालियर, उज्जैन और भिंड में बढ़ीं छुट्टियां

भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए कई जिलों के प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उज्जैन में 7 जनवरी को सभी निजी और शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी तरह, ग्वालियर और भिंड में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ियां 7 और 8 जनवरी को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश के कुल 24 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, जबकि कई जिलों में समय में बदलाव किया गया है।

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव और कोहरे का असर

ठंड के कारण रतलाम, बड़वानी और मुरैना जैसे जिलों में स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल में भी स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे के बाद तय किया गया है। मौसम की बात करें तो दतिया में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे यातायात पर बुरा असर पड़ा है। इंदौर, जबलपुर और रीवा सहित प्रदेश के 22 से अधिक जिले घने कोहरे की चपेट में रहे।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

प्रदेश के विभिन्न शहरों में रात का पारा काफी नीचे चला गया है, जो इस प्रकार है:

शहरन्यूनतम तापमान
राजगढ़2.0
भोपाल3.8
रीवा4.0
खजुराहो4.4
उमरिया4.6
मंडला4.9
ग्वालियर7.3
इंदौर8.6

Next Post

डिजिटल हुई मोहन कैबिनेट: मंत्रियों को मिले टेबलेट, पेपरलेस होगी अगली बैठकें

Tue Jan 6 , 2026
भोपाल, अग्निपथ। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अब पूरी तरह डिजिटल होने की राह पर है। मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों को टेबलेट वितरित किए और उन्हें ई-कैबिनेट एप्लीकेशन के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह […]

Breaking News