महाकाल की नगरी में गूंजा ॐ नम: शिवाय जाप

श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम में श्रावण सोमवार को हुए 51 लाख ॐ नम: शिवाय जाप

उज्जैन, अग्निपथ। ॐ नम: शिवाय जप समिति द्वारा बाल योगी उमेश नाथजी महाराज की प्रेरणा से प्रारंभ हुए ॐ नम: शिवाय जाप में श्रावण के पहले सोमवार को ही 1 हजार से अधिक भक्तों ने 51 लाख जाप किये।

हरिसिंह यादव एवं रवि राय के अनुसार 22 जुलाई को श्रावण मास के पहले सोमवार को श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम में बालयोगी उमेशनाथजी महाराज के सानिध्य में ॐ नम: शिवाय जाप प्रारंभ हुए। प्रथम दिन धाम में एक हजार से अधिक भक्तों ने 51 लाख जाप किये। इस दौरान संत सत्कार समिति की ओर से श्याम माहेश्वरी उपस्थित रहे। हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि एक घंटे 15 मिनिट में एक व्यक्ति 5 हजार जाप करता है। समिति ने उज्जैन शहर में ही लगभग 5 करोड़ जप करने का संकल्प बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज की प्रेरणा से लिया है।

बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज के प्रयासों से पिछले वर्ष देश के विभिन्न प्रांतो शहरों और कस्बों में 384 स्थानों पर ओम नम: शिवाय जप करने का संकल्प लिया गया और पूरा भी किया गया था। ओम नम: शिवाय जप कार्यक्रम का शुभारंभ और संकल्प 22 जुलाई को श्री वाल्मीकि क्षेत्र आश्रम पर बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज के द्वारा किया गया।

रवि राय ने कहा कि श्रावण के पहले दिन ही संपूर्ण राष्ट्र से आने वाले भक्तों के द्वारा भी अपने-अपने ग्राम, कस्बों, शहरों में जप संकल्प लिए गए। समिति के सभी सदस्यों ने नगर के नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भी अपने-अपने स्थान पर ओम नम: शिवाय का जाप लगातार करें और जहां समिति सदस्य की आवश्यकता हो वहां पर भी समिति के सदस्य अपने संपूर्ण टीम के साथ उस स्थान पर ओम नम: शिवाय जप का कार्यक्रम करेंगे।

आपने शहर के संपूर्ण शिव भक्तों, श्रद्धालु और शिव साधना में लगे हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस भक्ति में कार्यक्रम में लगातार 30 दिवस तक अपनी भूमिका एवं समय का सहयोग देकर के अपने जीवन को शिवमय बनाएं।

Next Post

सवारी निकलने के बाद तत्काल सफाई अमले ने की सवारी मार्ग की सफाई

Mon Jul 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण मास की प्रथम सवारी पर नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं सवारी निकलने से पूर्व सुनिश्चित की गई। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर संपूर्ण सवारी मार्ग का निरीक्षण करते हुए फील्ड में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का […]

Breaking News