मंदिर प्रशासक बोले – जांच कर रहे, सख्त कार्रवाई होगी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्य में पड़ जाएगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। इस वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन को महाकाल मंदिर के अंदर गर्भगृह के बाहर तक जाते दिखाया गया है। साथ ही जो सुरक्षा गार्ड उसे रोक रहा है वह जूते पहनकर खड़ा है।
साथ ही वीडियो में मंदिर के बाहर 250 रुपए का पास बेचता डोरेमॉन के साथ एक युवक दिख रहा है। महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए बनाए गए इस फर्जी एआई वीडियो से मंदिर की छवि धुमिल हो रही है। पुजारियों में भी नाराजगी है। वीडियो में डोरेमॉन को 250 रुपए का पास खरीदने के बाद उसे गर्भगृह के बाहर तक जाकर दर्शन करते हुए दिखाया है। मामले में मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि यह वीडियो मंदिर की छवि खराब करने वाला है।
वायरल वीडियो की आईटी सेल जांच कर रही है। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इधर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने कहा कि इस तरह के गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर चलाने से न केवल मंदिर समिति की छवि खराब होती है बल्कि सनातन धर्म पर भी कुठाराघात है। समिति को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न करें।
गर्भगृह तक न कोई जूते ले जा सकता न 250 की टिकट से अंदर प्रवेश मिलता
एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहे है कि मंदिर के नियमों के अनुसार न तो कोई व्यक्ति गर्भगृह तक जूते पहनकर जा सकता है और न ही 250 रुपए की टिकट से अंदर प्रवेश कर दर्शन कर सकता है। आखिर फिर ऐसा वीडियो बनाकर क्यों सोशल मीडिया पर जारी किया गया यह समझ से परे है।
