महाकाल के पास फिर तोड़े 13 मकान

आरोपी का मकान तोड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर से तोडफोड़ हुई। नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ा गणेश मंदिर के पास वाली गली में बने 13 मकानों को जमीदोज कर दिया है। इन मकानों की जमीन का राजस्व विभाग द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है। सभी मकान मालिकों को पहले से नोटिस जारी कर दिए गए थे।

एसडीएम कल्याणी पांडेय की अगुवाई वाली टीम मंगलवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर के नजदीक मशीनों के साथ पहुंची और मकानों को तोडऩे की कार्यवाही शुरू कराई। 13 में से अधिकांश मकान पहले से खाली हो चुके थे। सभी मकानों के अधिग्रहण की प्रक्रिया करीब 3 महीने से चल रही थी। एसडीएम न्यायालय से अवार्ड पारित होने के बाद यहां रहने वाले 6 परिवारों ने मुआवजा रकम लेकर मकान खाली कर दिए थे। शेष 7 परिवारों ने मुआवजा रकम निर्धारण को कोर्ट में चुनौती दी है।

इनसे संबंधित प्रकरण फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। एसडीएम कल्याणी पांडेय ने बताया कि सभी 13 मकान मंगलवार शाम तक जमींदोज किए जा चुके थे। चूंकि यह प्रक्रिया विगत 3 महीने से जारी थी लिहाजा किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ।

सुराग नहीं मिला तो दर्ज किया केस

उज्जैन, अग्निपथ। वृद्धा को नोटो का झांसा देकर सोने के कंगन ठगने वाले बदमाशों का सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने 14 दिन बाद मामले में केस दर्ज कर लिया। वेदनगर में रहने वाली दमयंती दुबे (72) 19 दिसंबर को फ्रीगंज में खरीददारी के लिये आई थी। हार फूल वाली गली में 2 बदमाशों ने बड़ौदा जाने का किराया मांगा और मदद के बहाने वृद्धा को अपनी बातों में उलझा लिया और पांच सौ के नोट की गड्डी दिखाकर सोने के कंगन ठगकर फरार हो गये। पुलिस ने वारदात के बाद क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। दोनों बदमाश दिखाई दिये, जिनका सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे थे। 14 दिन बाद भी दोनों की पहचान नहीं होने और गिरफ्त में नहीं आने पर माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

Next Post

साइबर ठगी: पैमेंट के बहाने व्यापारी को लगाई 53 हजार की चपत

Tue Jan 3 , 2023
क्यूआर कोड भेजकर निकाली राशि उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड के एक व्यापारी को शातिर ठग ने अपना शिकार बना लिया। बदमाश ने टायर का पैमेंट करने के बहाने क्यूआर कोड देकर 53 हजार रुपए की ठगी की है। सोमवार को हुई घटना में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है। बजरंग नगर […]

Breaking News