महाकाल को भक्तों ने 14 लाख रुपए कीमत के चांदी के आभूषण चढ़ाए

महाकाल मंदिर में सावन के पहले रविवार

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में भक्तों ने चांदी की कई सामग्रियां चढ़ाई जो कि शृंगार में काम आने वाली है। यह सामग्री 9682 ग्राम चांदी से बनी है।

भक्त विपुल गुप्ता और सुशांत भल्ला ने मंदिर के पुजारी तुषार प्रदीप गुरु की प्रेरणा से यह सामग्री भेंट की है। जिसमें चांदी का एक मुकुट, एक छत्र, एक मुण्डमाला, एक त्रिपुंड शामिल हैं। इसके अलावा दो नागकुण्डल, तीन नेत्र और एक ओंकार भी अर्पित किए गए है। भक्तों ने 527.600 ग्राम वजन की चांदी में मढ़ी हुई एक रुद्राक्ष माला भी भेंट की।

इन सामग्री का वर्तमान में बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रुपए बताया जा रहा है। मंदिर समिति की ओर से अधिकारी ने सामग्री प्राप्त कर नंदीहॉल में भक्तों का सम्मान किया।

इस्कॉन में राधा मदनमोहन का अभिषेक ड्रायफ्रूट्स और मावे के पकवान अर्पित

भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा अष्टमी का पर्व पर राधा रानी व मदन मोहन जी का पंडितों ने पंचामृत, फलों के रस से अभिषेक किया। ड्रायफ्रूट्स व मावे से बने पकवानों का भोग लगाया गया। भजनों पर भक्त झूमे। राधा-मदन मोहन जी का आकर्षक शृंगार किया गया।
राधा जी के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।

इस्कॉन मंदिर उज्जैन के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि आरती, गुरु पूजा के बाद श्रीमद् चंद्रमौली स्वामी महाराज के प्रवचन हुए। फिर राधा मदन मोहन का अभिषेक कर जन्मोत्सव पर दोपहर में महाआरती की गई। गोशाला में गो पूजा भी हुई। भक्तों ने राधा जी के भजन गाए और नृत्य किया। बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजन-अभिषेक के दौरान दर्शन का लाभ लिया।

Next Post

शिक्षक दिवस पर होगा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 1114 शिक्षकों का सम्मान

Mon Sep 1 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को हाई स्कूल एवं हाई सेकेण्डरी में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले जिले के 1114 शिक्षको का सम्मान समारोह एवं मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के द्वारा बाल अधिकार एवं पास्को एक्ट पर कार्यशाला […]
ज्योति तिवारी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित

Breaking News