वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया, पूर्व में भी हो चुकी वारदातें
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरसिद्धि मंदिर के समीप दुकानदारों के बीच फिर एक बार विवाद और महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। इस विवाद के बीच एक व्यक्ति ने महिला का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया राधा बाई नामक महिला हरसिद्धि मंदिर के पास भक्ति भंडार की दुकान संचालित करती है। यहां समीप ही यशपाल नामक व्यक्ति की दुकान है, दुकान के सामने बेचने का सामान रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसमें यशपाल सहित उसके पुत्रों ने महिला से मारपीट की। मामले में जांच की जा रही है।
महिला बोली-दुकान पर कब्जे के लिए किया हमला
जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त महिला राधा बाई ने बताया कि साल 2015 में हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र में उन्हें मंदिर समिति की दुकान मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित हुई थी, तब से यह दुकान वह संचालित कर रही हैं। कुछ दिनों से बाहर सडक़ पर दुकान लगाने वाला यशपाल उसकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है वह दुकान के आगे अपनी दुकान लगा रहा है। मना करने पर गाली गलौज कर धमकाता है।
कल शाम यशपाल उसका बेटा सोनू, मोंटी और शीतल आए और उनकी दुकान पर अपना सामान रखने लगे, दुकान के आगे पल्ला बिछाकर सामान जमा दिया, जब दुकान के सामने से उन्हें हटने का बोला तो यशपाल ने राधा बाई पर हमला कर दिया । गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसके साथ उसके तीनों बेटों ने भी मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला बोली कि आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर छुड़ाया। यदि लोग बचाने नहीं आते तो यशपाल उसे जान से मार देता। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें यशपाल महिला का गला दबाते दिख रहा है।
पूर्व में भी ऐसे विवाद सामने आए हैं
महाकाल क्षेत्र में फूल प्रसाद और भक्ति भंडार का सामान बेचने वालों के बीच अक्सर विवाद होते हैं पूर्व में भी इस तरह की वारदातें सामने आई थी जिसमें महिलाओं से मारपीट हुई थी। तीन साल पहले महाकाल मंदिर के मुख्य गेट के सामने एक युवक ने इसी तरह महिला पर बुरी तरह हमला कर पत्थर से सिर फोड़ दिया था। महाकाल क्षेत्र में दुकानदारों के बीच विवाद और मारपीट की कई वारदातें हो चुकी हैं।
पुलिस ने कई बार इस क्षेत्र में फूल प्रसादी बेचने वालों से बॉन्ड भी भरवाए लेकिन कुछ दिन की राहत के बाद फिर से विवाद सामने आने लगे। यहां पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दुकान लगाकर व्यापार करती हैं इसलिए अक्सर महिलाओं से विवाद सामने आते हैं। लोगों में पुलिस का खौफ मानो खत्म हो गया है।
