उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए एक यात्री की वापसी के दौरान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते समय तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
जीआरपी ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी रुचित शर्मा अपने भतीजे दीपक और तीन अन्य लोगों के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। दर्शन के बाद, सभी लोग रात के समय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रुचित शर्मा की तबीयत अचानक खराब हो गई।
उनके साथी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुँची और परिजनों से बातचीत की। इसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, संभवतः यात्री को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई।
