70 वर्षीय भोगेंद्र मिश्रा पिछले 30 सालों से नियमित दर्शनार्थी थे
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर बाबा के एक भक्त ने पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार की सुबह भस्मआरती से पूर्व हरिओम जल चढ़ाने के बाद मंदिर प्रांगण में स्थित साक्षी गोपाल मंदिर के समक्ष दर्शन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए। वे पिछले 30 वर्षों से बाबा महाकाल की भस्मआरती में नियमित दर्शनार्थी थे एवं हरिओम जल चढाने वाले पांच सेवादारों में से एक थे।
महाकाल बाबा के इन भक्त का नाम भोगेंद्र मिश्रा उम्र 70 वर्ष था। मिश्रा श्रीसिंथेटिक्स के कर्मचारी थे। कंपनी बंद होने के बाद उन्होंने 90 के दशक में महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी की। इसी दौरान वे महाकाल बाबा के अनन्य भक्त बनें और नियमित दर्शन के लिए आने लगे। विगत 30 वर्षों से भोगेंद्र मिश्रा महाकाल बाबा की भस्मआरती में शामिल हो रहे हैं। वे महाकाल बाबा के पांच सेवादारों में भी शामिल हैं जो बाबा को हरिओम जल चढ़ाते हैं।
भतीजे विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि भोगेंद्र मिश्रा की पत्नी अभिलाषा मिश्रा है। उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटा अभिषेक बिहार की कैमिकल इंडस्ट्री में इंजीनियर है एवं बेटी उज्जैन,ग्वालियर और एक दिल्ली में रहती है। वे भगवान महाकाल की भस्मआरती के लिए कुछ भी छोड़ सकते थे। कुछ साल पहले उनकी दिल्ली वाली बेटी के पुत्र के विवाह में इस वजह से नहीं गए थे कि उनकी भस्मआरती में नागा हो जाएगा। भतीजे विपिन ने बताया शुक्रवार सुबह 10 बजे सुदामा नगर स्थित निज निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार होगा।
