महाकाल मंदिर के लॉकर में मोबाइल जमा करवाते वक्त महिला के गले से हीरा जडि़त मंगलसूत्र चोरी

chain snatching

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के बाहर चोरी की एक बड़ी वरदात सामने आई हैं। मंदिर के लॉकर पर मोबाइल जमा करते समय अज्ञात बदमाश मुंबई से आए दर्शानार्थी परिवार की महिला के गले से हीरे जडि़त मांगलसूत्र चोरी कर ले गया। महाकाल पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाश का सुराग तलाश रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के बोरीवली ईस्ट के रहने वाले उदय सकवाल पत्नी और बेटी के साथ शनिवार को महाकाल दर्शन करने आए थे।। सुबह मंदिर में प्रवेश करने से पहले जब परिवार मोबाइल लॉकर में जमा करने के लिए कतार में लगा था, उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उनकी पत्नी के गले से अज्ञात आरोपी मंगलसूत्र चोरी कर ले गया।

मंगलसूत्र के पेंडल में हीरा भी लगा होना बताया जा रहा है। जब वें लाइन से बाहर निकली तभी पति की नजऱ उनके गले पर पड़ी जिसमें मंगलसूत्र नहीं था। उन्होंने काफ़ी देर तक म आसपास तलाश करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ इतनी थी कि कुछ पता नहीं चला, इसके बाद मंदिर कर्मचारियों को सूचना दी गई।

कर्मचारियों ने भी तलाश करने का प्रयास किया। इसके बाद परिवार ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। परिसर के अन्य कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पहले भी हो चुकी हैं वारदातें

  • महाकाल क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। इसके पहले 5 अक्टूबर को रामघाट पर पूजन के दौरान तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी होने की वारदात हुई थी। रामघाट पर अनुपमा पति कैलाश नारायण गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी अणु परिसर कंचन विहार के गले से सोने की चेन चोरी हो गई थी।
  • इसके अलावा अनामिका पति अनिल मिश्रा निवासी कंचन विहार के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया था। इसी प्रकार दुर्गा कालोनी निवासी महिला के गले से भी चेन चोरी हुई थी।
  • वहीं हरिहर मिलन की सवारी के दौरान 3 नवंबर को ऋषभ पुत्र संजय कुमार कंसल उम्र 27 वर्ष निवासी कंसल ट्रेडर्स पल्सानिया रोड नसीराबाद अजमेर राजस्थान की चेन चोरी हुई थी। इन सभी मामलों में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Next Post

कक्षा 10वीं की दो छात्राएं परिजनों से नाराज होकर घर से निकली, 800 किलोमीटर दूर वाराणसी में मिली

Sun Nov 16 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 वीं कक्षा की दो छात्राएं 13 नवंबर को परिजनों से गुस्सा होकर एकसाथ घर से कोचिंग जाने का बोलकर निकली और ट्रेन में बैठकर उत्तरप्रदेश के वाराणसी पहुुंच गई। पुलिस ने मोबाइल फोन के आधार पर बच्चियों की लोकेशन निकाली और […]
Train rpf

Breaking News