महाकाल मंदिर में टनल छत पर लगे कूलर-पंखे, एलईडी स्क्रीन पर दर्शन का इंतजाम

प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।

भक्तों को ठंडे पानी के साथ आराम की भी मिल रही सुविधा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं। अवंतिका द्वार के पास फेसिलिटी टनल की छत पर जूता स्टैंड स्थापित किया गया है। यहां जम्बो कूलर और पंखे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए मैटिंग बिछाई गई है। साथ ही ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

टनल छत पर एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। श्रद्धालु यहां बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। मंदिर के आंतरिक और बाहरी परिसर में छाया के लिए शामियाने लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना बोर्ड भी लगाए हैं।

इनमें भस्मारती, मंदिर प्रवेश और दान संबंधी जानकारी दी गई है। श्रद्धालुओं को निर्देश दिया गया है कि वे अनाधिकृत व्यक्तियों को कोई भुगतान न करें। शीघ्र दर्शन या भस्मारती के लिए निर्धारित शुल्क केवल काउंटर पर ही जमा करें। अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 18002331008 पर संपर्क कर सकते हैं।

Next Post

होटल संचालक पर तीन बदमाशों ने चाकू से किया हमला

Sun May 18 , 2025
शाजापुर, अग्निपथ। आजाद चौक में एक होटल व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जहां से व्यवसायी अपनी जान बचाकर भागा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4.30 बजे तेलीवाड़ा निवासी ताज इमरान पिता ताज […]

Breaking News