अब मुख्य स्टेशन से अलग बनेगा टॉवर
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन से महाकाल महालोक तक जाने के लिए रोप वे का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। इसके चार टॉवर बनना शुरू हो गए हैं। सभी काम इसी माह से शुरू होने की संभावना है। रेलवे स्टेशन के पास बनने वाले मुख्य स्टेशन के पास टॉवर बनाने की योजना में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले टॉवर को स्टेशन से जोड$कर बनाने की योजना थी, लेकिन अब इसे अलग बनाया जा रहा।
महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। स्टेशन से महाकाल लोक तक श्रद्धालु चंद मिनटों में पहुंच सकेंगे। इसके लिए 900 करोड़ रुपए से रोप वे प्रोजक्ट की योजना धरातल पर उतारी जा रही। मुख्य स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन डिजाइन में बदलाव के कारण इसमें अभी गतिरोध आ गया है।
टॉवर नंबर 4, 5, 8 और 9 का काम शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश का यह पहला रोड रोपवे प्रोजेक्ट होगा जिसे केंद्र सरकार से मंजूरी मिली है। इसकी लंबाई 1.7 किलोमीटर रहेगी। इस रोप वे के माध्यम से करीब 64000 श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक हर दिन महाकाल के दर्शन हो पाएंगे।
मंदिर तक पहुंचाने के लिए लोगों को समय में 75 प्रतिशत तक की बचत होगी, जहां सड$क से मंदिर तक पहुंचने में लोगों को 30 मिनट तक लग जाते हैं। ऐसे में यह रोप वे मात्र 7 मिनट में ही श्रद्धालुओं को महाकाल परिसर में पहुंचा देगा।
