महाकाल सवारी मार्ग से खस्ताहाल भवन हटना शुरू, पटनी बाजार में मकान तोड़ा

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद उज्जैन नगर निगम जागा

उज्जैन, अग्निपथ। में भगवान महाकालेश्वर की सवारी मार्ग में स्थित खस्ताहाल भवनों को तोडऩे का काम 22 जून गुरुवार से शुरू हो गया है। अभियान की शुरुआत पटनी बाजार स्थित मकान से की गई है।

जैसा की सर्वविदित है, चार जुलाई से सावन मास शुरू हो रहा है। सावन और भादौ के महीने में प्रत्येक सोमवार को भूतभावन भगवान श्री महाकालेश्वर की राजसी ठाट-बाट से सवारी निकलती है। इस बार अधिक मास के कारण कुल 10 सवारी निकलेंगी। पहली सवारी 10 जुलाई को और अंतिम सवारी जिसे शाही सवारी भी कहा जाता है वो 11 जुलाई को निकलेगी। इन सवारियों में हजारों-लााखोंकी तादाद में दर्शनार्थी भगवान महाकाल राजा के दर्शन के उमड़ते हैं।

सवारी मार्ग मेें जगह-जगह जर्जर मकान भी हैं, जो हादसे का कारण बन सकते हैं। अभी हाल ही में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान अहमदाबाद में एक जर्जर मकान की गैलरी गिर गई थी, जिस कारण एक युवक की मौत हो गई थी और करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। ऐसी घटना भगवान महाकाल की सवारी के दौरान उज्जैन में नहीं हो सके, इस कारण प्रशासन ने जर्जर या गिराउ मकानों को गिराने की अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लगभग 36 मकानों को किया है चिह्नित

इस मामले में जानकारी देते हुए नगर निगम की भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि जिन मार्गों से बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी, वहां के लगभग 36 मकानों को धारा 310 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इन मकान मालिकों को नोटिस के माध्यम से कहा गया था कि वह जर्जर मकानों को तोड़ दें या फिर अगर इन मकानों को रिपेयर कर ठीक किया जा सकता है, तो इनकी रिपेयरिंग कर लें, लेकिन जब मकान मालिकों द्वारा इन मकानों को ठीक नहीं किया गया तो, गुरुवार से यह कार्रवाई की जा रही है।

भवन अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने बताया कि पटनी बाजार में संजय कलवाडिय़ा और शरद कलवाडिय़ा के मकान को तोडऩे की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अधिकारियों के लिए पोकलेन, जेसीबी और दर्जनभर लोग सवारी मार्ग पर पहुंचे थे।

Next Post

जिला अस्पताल में 2 मेडिसीन स्पेशलिस्ट ने की ड्यूटी ज्वाइन

Thu Jun 22 , 2023
एक माधव नगर अस्पताल में पदस्थ, एक की जगह 4 डॉक्टर्स हुए मेडिसीन के उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार को जिला अस्पताल में दो और माधव नगर में एक मेडिसीन विशेषज्ञ ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। अब माधव नगर अस्पताल में दो और जिला अस्पताल में दो मेडिसीन के डॉक्टर्स […]

Breaking News