महापौर ने पूछे संपत्तिकर पर सवाल तो बगले झांकने लगे अधिकारी

बजट पर महापौर परिषद की बैठक 24 तक स्थगित हुई

उज्जैन, अग्निपथ। वित्तिय वर्ष 2023-24 के नगर निगम के बजट पर मंगलवार की दोपहर महापौर परिषद(एमआईसी) में मंथन हुआ। आयुक्त की ओर से एमआईसी में रखे गए बजट पर जब महापौर मुकेश टटवाल ने सवाल-जवाब शुरू किए तो अधिकारी बगले झांकने लगे। करीब एक घंटे की बहस के दौरान अकेले संपत्तिकर के आंकड़ो पर ही बहस होती रही, इसके बाद महापौर ने अधिकारियों को दोबारा तैयारी से आने को कहा और बैठक को 24 अप्रैल शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

नगर निगम के प्रस्तावित बजट में एमआईसी के सदस्यों ने सुबह करीब 11 बजे चर्चा आरंभ की। महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में महापौर कार्यालय ग्राण्ड होटल एमआईसी हॉल में आयोजित हुई बैठक में निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का निगम बजट प्रस्तुत किया गया। नए वित्तिय वर्ष में निगम अधिकारियों ने लगभग 35 करोड़ रूपए की आय संपत्तिकर से होना दर्शाई है। इसके ठीक उलट निगम अधिकारी हालिया वर्ष के केवल दिसंबर तक के ही संपत्तिकर के आंकड़े बता सके। दिसंबर तक की स्थिति में निगम केवल 19 करोड़ रूपए ही संपत्तिकर अर्जित कर सकी है।

जनवरी ओर फरवरी के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। महापौर ने सवाल कर लिया कि जब इसी साल संपत्तिकर ठीक से जमा नहीं हुआ तो अगले साल इस बात की क्या गारंटी है कि 35 करोड़ की वसूली हो जाएगी। इसके लिए रोड़मेप क्या रहेगा। इस एक सवाल पर ही निगम का कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे सका। संपत्तिकर विभाग के आंकड़ो पर ही करीब एक घंटे तक बहस चलती रही। इसी बीच महापौर ने अधिकारियों को कह दिया कि अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए और बैठक को स्थगित कर दिया गया।

Next Post

रक्तदान: प्रेस क्लब नेे तीसरी बार दोहराया कीर्तिमान, इस बार 503 पार

Tue Mar 21 , 2023
कलेक्टर ने किया सम्मानित शाजापुर, अग्निपथ। शहीद दिवस पर रक्तदान की कलेक्टर दिनेश जैन की अपील को प्रेस क्लब ने तीसरे वर्ष फिर सार्थक किया। अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रेस क्लब टीम ने अपने ही रिकार्ड को तोडक़र कीर्तिमान रच दिया। लगातार तीन दिनों तक प्रेस क्लब की टीम ने […]

Breaking News