श्वेतांबर जैन समाज ने मनाया समारोह, 14 सपना जी की बोलियां एवं केसरिया छापे लगे
उज्जैन, अग्निपथ। पर्युषण पर्व अंतर्गत रविवार को सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ सहित शहर के सभी प्रमुख श्वेतांबर जैन मंदिरों में भगवान महावीर जन्मवाचन समारोह धूमधाम से मना। सभी मंदिरों में 14 स्वप्न दर्शन एवं इनकी बोलियां लगाई गई। जन्मवाचन होने के बाद सभी ने जयकारे लगाते हुए प्रभु को रजत पालने में झुलाया जाएगा। इसके साथ ही केसरिया रंग के छापे लगाकर व श्रीफल वदारकर कर सामजजनो ने एक दूसरे को बधाई दी।
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट खाराकुआ के सचिव नरेंद्र जैन दलाल एवं मीडिया प्रमुख डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ पर मुनि गोयमचंद्र विजय जी कि निश्रा में जन्मवाचन उल्लास से मनाया गया। जैसे ही उन्होंने कल्प सूत्र में उल्लेखित भगवान महावीर के जन्म प्रसंग का वाचन किया और फिर थाली बजाकर इसकी सूचना सभी को दी गई तो पूरे परिसर में हर्षोल्लास छा गया।
फिर रजत पालने में विराजित कर प्रभु को अक्षत से वधाया गया और सभी ने आरती उतारी। इस दौरान पेढ़ी ट्रस्ट के गौतमचंद धींग, जयंतीलाल जैन तेलवाला, संजय पावेचा, पारस हरणिया, अशोक हरणिया, सौरभ जैन, सुदीप धींग, निलेश सिरोलिया, अशोक भंडारी, प्रमोद जैन, अभय जैन भैय्या, रुपेश नाहर, संजय संघवी, प्रमोद जैन, अभय दाता, धर्मेंद्र जैन, विजय जैन बंटी, अभय सिरोलिया, सहित बड़ी में समाजजन शामिल रहे। इधर सुबह कल्पसूत्र शास्त्र का वाचन किया, जो साल में केवल पर्युषण के अंतर्गत ही होता है। 1200 श्लोक के इस कल्प सूत्र में भगवान महावीर व अन्य तीर्थंकर प्रभु के जीवन दर्शन संबंधी वर्णन उल्लेखित है।
3.40 लाख मन कि बोलियां लगी
पेढ़ी मंदिर पर 14 स्वप्न सहित अन्य बोलियां मिलाकर कुल 3.40 लाख मन के चढ़ावे बोले गए। पालना जी घर ले जाने का लाभ विनोद जवाहरलाल जी जैन मशीनरी परिवार एवं लक्ष्मी जी का चढ़ावा श्रीमती स्व. लक्ष्मीदेवी अनूप कुमार जैन, संजय, सुनील, विजय बंटी पावेचा परिवार ने लिया।
इन मंदिरों में भी हुआ जन्म वाचन
शहर के अन्य श्वेतांबर जैन मंदिरों में भी महावीर जन्मवाचन की धूम रही। दौलतगंज स्थित कांच का मंदिर, सूरज नगर के जीरावला पार्श्वनाथ मंदिर, सुभाष नगर चौमुखा जिनालय, श्री अलौकिक पार्श्वनाथ जैन तीर्थ हासामपुरा, श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर अरविंद नगर, अभ्युदयपुरम गुरुकुल मंदिर, जयसिंहपुर जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी जन्म वाचन समारोह मनाया गया।
शांतिनाथ उपाश्रय में प्रभु महावीर का जन्मवाचन
![]()
शांतिनाथ जी उपाश्रय में साध्वी डॉ. नीलांजना श्री जी महाराज साहब की निश्रा में 24 वे तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी का जन्म वाचन बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ समाज जनों की उपस्थिति के साथ मनाया गया जिसमें माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों को लेकर मारवाड़ी समाज के बालक एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
14 स्वप्न एवं पालना जी की बोलियों में समाज जनों द्वारा बढ़-चढक़र बोलीया बोली गई एवं जन्म वाचन के अवसर पर नाचते-गाते पालना जी को झुलाकर अपनी खुशियां व्यक्त की इस अवसर पर स्वामी वात्सल्य का लाभ अनिल कुमार राजेश कुमार अक्षय कुमार सकलेचा परिवार द्वारा लिया गया।
समाज अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि शांति सुलोचना महिला मंडल द्वारा संचालित पाठशाला के बालक एवं बालिकाओं द्वारा बैंड के साथ महाराज साहब की अगवानी कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। महालक्ष्मी जी की बोली श्रीमान विमलचंदजी मेहता परिवार एवं पालना जी घर ले जाने की बोली श्री लाभचंदजी कोठारी परिवार द्वारा लाभ लिया गया। पर्यूषण पर्व के पांचवे दिवस के अवसर पर श्री अवंती पार्श्वनाथ जैन मंदिर दानी गेट पर आकर्षक अंगरचना की गई।
चांदी के पालना में झूले त्रिशला नंदन, लगे जयकारे
![]()
पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित श्री शीतलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह 10:30 बजे मंदिर प्रांगण में प्रभु का जन्मवाचन समारोह नवीन रूप में सुसज्जित 14 सपना जी, रजत पालना जी आदि की बोलियाँ लगाकर व भगवान के द्वार पर केशरिया छापे लगाकर उल्लास से मनाया गया।
खास बात यह रही के मंदिर की नींव रखने वाले सेठ सुरेंद्र भाई त्रिकम भाई शाह परिवार की पांचवीं पीढ़ी भी इस महावीर जन्मवाचन समारोह की साक्षी बनी। अहमदाबाद से उनके परिवार से संजय, अर्श, आरव शाह उज्जैन में जन्मवाचन महोत्सव के लिए पधारे। उल्लेखनीय है कि शाह परिवार ने ही वर्ष 1988 में भूमि लेकर सफ़ेद संगमरमर से मंदिर का निर्माण कराया था। जन्म वाचन पर पूरे मंदिर परिसर को दीपों की रोशनी से सजाया गया बड़ी संख्या में श्वेतांबर जैन समाज कार्यक्रम एवं दर्शन के लिए पहुंचे।
श्रैयासनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर में मना जन्मोत्सव
श्रैयासनाथ राजेंद्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन दिव्यचंद्र विजयजी एवं जयघोष विजयजी की निश्रा में धूमधाम से मनाया गया। श्री संघ के प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मवाचन होते ही सभी समाजजन भक्ति भाव में नाच उठे, सभी को केसर के छापे लगाये गये। प्रभु को पालना में विराजित किया गया। कंकु चावल से बधाया गया। प्रभु के जन्मोत्सव पर लड्डू की प्रभावना का धर्म लाभ चत्तर चपलोद परिवार द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर चढ़ावे लगाये गये। इसमें प्रमुख भगवान का मुनीम बनने का लाभ सुरेशचंद्र हितेश पगारिया ने एवं सभी लाभार्थियों का बहुमान करने का लाभ दीपचंद चांदमल चत्तर परिवार ने लिया।
चौथे सपनाजी लक्ष्मीजी का लाभ संजय रितेश निलेश संघवी परिवार ने, भगवान की आरती का लाभ मांगीलाल सुनील अनिल विजय पलाश हितांशु डांगी परिवार, राजेंद्र गुरूदेव की आरती का लाभ नवीन अंशुल आयुष अनुज प्रखर हार्दिक अयांश गिरिया परिवार, कुमार पाल महाराजा बनकर आरती करने का लाभ ज्ञानचंद सौरभ चौरडिय़ा परिवार ने एवं गुरू गौतम स्वामीकी आरती का लाभ राजेशकुमार योगेश पगारिया परिवार ने लिया।
संचालन राजेश पगारिया ने लिया। आभार अतुल चत्तर ने माना। इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सचिव प्रकाश गादिया, महिला परिषद अध्यक्ष सुशीला सकलेचा, सचिव लक्ष्मी आंचलिया, बहुपरिषद अध्यक्ष मंगला डांगी, सचिव रेखा चत्तर, नवयुवक परिषद अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा, सचिव आनंद चत्तर का विशेष सहयोग रहा।
