महावीर बाग में देर रात गोली चली, घटना सीसीटीवी में कैद

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड की कॉलोनी में देर रात एक मकान पर गोली चलाने की वारदात हुई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई।
महावीर बाग कॉलोनी में रहने वाले विशाल सिंह कन्नौजिया रात्रि करीब एक बजे घर की गैलरी में खड़े थे तभी दो बाइक सवार आए और उन्होंने रिवॉल्वर से ऊपर की तरफ गोली चलाई।

निशाना चूकने से गोली गेट के पास कॉलम में लगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दो युवक बाइक पर सवार होकर आते हुए और वापस जाते हुए दिख रहे हैं। नानाखेड़ा पुलिस थाने पर सुबह शिकायत करने पहुंचे कन्नौजिया ने बताया उनका जमीन को लेकर एक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक से विवाद चल रहा है, इसी क्रम में भय फैलाने के लिए हमला किया गया है।

पत्नी से बात करने पर युवक से मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित वृंदावनपुरा में नीम चौक पर युवक ने पडोसी युवक के साथ पत्नी से बात करने के विवाद में मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया इमरान पिता जाकिर हुसैन कुरैशी उम्र 32 साल निवासी हैदर का मकान वृंदावन पुरा आरोपी की पत्नी से बातचीत कर रहा था। इसी बात को लेकर अमजद पिता सलाम पहलवान निवासी जांसापुरा ने इमरान से मारपीट कर दी।

थप्पड और मुक्को से मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

पाकिस्तानी मौलानाओं के वीडियो शेयर करने पर महिदपुर के मौलाना पर प्रकरण दर्ज

Sun Jun 1 , 2025
अखंड हिन्दू सेना ने लगाए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप महिदपुर, अग्निपथ। नगर के एक मौलाना के खिलाफ सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मौलानाओं की आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत द्वारा महिदपुर थाने […]