महिदपुर की बस्तियों में उमड़ा जनसैलाब: आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर हुए भव्य हिंदू सम्मेलन

महिदपुर, अग्निपथ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महिदपुर नगर की विभिन्न बस्तियों में हिंदू सम्मेलनों का गरिमामय आयोजन किया गया। रविवार को नगर की शिवाजी बस्ती, माधव बस्ती, मधुकर बस्ती और बजरंग बस्ती में आयोजित इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में समाजजनों और मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर आयोजन को भव्यता प्रदान की। सम्मेलनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रत्येक कार्यक्रम के अंत में सामूहिक सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें बस्ती के सभी वर्गों ने एक साथ बैठकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया।

माधव बस्ती के स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन में महंत अवधेश दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग, समर्पण और सेवा के बिना समाज का कल्याण संभव नहीं है। सनातन धर्म की महानता बताते हुए उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति में दान और समर्पण की भावना जाग्रत करने पर बल दिया जिससे गौ माता और मानव सेवा की जा सके। इस अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, किरण दीदी, सेवानिवृत्त सैनिक प्रताप जोशी एवं बस्ती संयोजक मनोज प्रजापत मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ माता के पूजन के साथ हुआ, जिसका संचालन बस्ती सह प्रमुख महेश जोशी ने किया तथा आभार बंटी सकलेचा ने माना।

शिवाजी बस्ती द्वारा पुराना कॉलेज मैदान पर आयोजित सम्मेलन में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष पर आधारित एकांकी की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। यहाँ शस्त्र और तलवार प्रदर्शन के साथ भारत माता को प्रणाम की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पीठाधीश्वर उज्जैन श्री शुभम जी महाराज, जिला बौद्धिक प्रमुख जयप्रकाश सरिया, विश्व हिंदू परिषद की ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नूतन मिश्रा एवं बस्ती संयोजक सुधीर मुणत मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य योगेंद्र मुखिया द्वारा किया गया।

स्नेह सिटी धर्मनगर में मधुकर बस्ती का हिंदू सम्मेलन परम पूज्य साध्वी हेमलता दीदी सरकार के सान्निध्य में संपन्न हुआ। यहाँ शिक्षिका शिखा दीदी वर्मा, प्रांत सह सेवा प्रमुख नन्दकिशोर नागर एवं बस्ती संयोजक स्वस्तिक ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित जैन द्वारा किया गया। इसी प्रकार बजरंग बस्ती के अंतर्गत ग्राम भीमाखेड़ा में आयोजित सम्मेलन में मां चामुंडा बिजासन मंदिर माताजी एवं उज्जैन के महामंडलेश्वर संदीप जी महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर जिला धर्म संयोजक दीपक पण्डया, नगर संयोजक श्रीमती उषा जोशी एवं बस्ती संयोजक संतोष खटया उपस्थित रहे।

Next Post

फिटनेस के लिए अब इंदौर-उज्जैन की दौड़: धार के वाहन स्वामियों की बढ़ी मुसीबतें

Mon Jan 12 , 2026
धार, अग्निपथ। परिवहन विभाग द्वारा नए साल में लागू किए गए नए नियमों ने वाहन मालिकों की चिंता बढ़ा दी है। एक ओर विभाग सुविधाओं के दावे करता है, वहीं दूसरी ओर धार आरटीओ कार्यालय में वर्षों से जारी फिटनेस सर्टिफिकेट की सुविधा को अचानक बंद कर दिया गया है। 5 […]

Breaking News