टीबी उन्मूलन में दिया उत्कृष्ट योगदान
महिदपुर, अग्निपथ। मध्यप्रदेश स्टेट टीबी एसोसिएशन, भोपाल ने महिदपुर निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय छजलानी को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (National TB Elimination Programme) में उनके उत्कृष्ट योगदान और टीबी मरीजों की आजीवन निःस्वार्थ सेवा के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें संस्था के अध्यक्ष जयपाल सचदेव और मानद सचिव डॉ. मनोज वर्मा द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
डॉ. विजय छजलानी इंदौर जिले के पूर्व जिला क्षय अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने लगभग 12 वर्षों तक इस पद पर रहते हुए टीबी उन्मूलन के लिए असाधारण कार्य किए।
टीबी नियंत्रण में डॉ. छजलानी का महत्वपूर्ण योगदान
डॉ. छजलानी स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री आनंदीलाल छजलानी के सुपुत्र हैं। उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि उन्होंने पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ टीबी नियंत्रण और उन्मूलन से जुड़ी अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया।
विशेष रूप से, गरीब एवं जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराने वाली ‘निक्षय मित्र योजना’ का शुभारंभ भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था, जो आज टीबी उन्मूलन अभियान की एक बेहद महत्वपूर्ण और सफल पहल मानी जाती है। मरीजों के प्रति उनका यह निरंतर सेवा भाव और क्षय उन्मूलन के क्षेत्र में दिया गया अथक योगदान ही उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान का पात्र बनाता है।
इस सम्मान की प्राप्ति पर महिदपुर नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, जैन समाज सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. विजय छजलानी और छजलानी परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
