महिदपुर, अग्निपथ। महिदपुर की सड़कों पर सोमवार को उस समय जोश और उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा, जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विशाल शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। भीमाखेड़ा रोड स्थित श्री गोपाल मांगलिक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गणवेशधारी बजरंगी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, मालवा प्रांत के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनना केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि हर हिंदू के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है। उन्होंने अपने संबोधन में एक नया नारा देते हुए कहा कि अब सिर्फ मथुरा-काशी तक रुकना नहीं है, बल्कि अयोध्या, मथुरा और काशी तो केवल झांकी हैं, अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है। श्री भार्गव ने भोजशाला, संभल और ताजमहल जैसे स्थानों का उल्लेख करते हुए कहा कि 500 साल तक आक्रांताओं ने हमारे मान बिंदुओं को अपमानित किया, लेकिन अब रामभक्तों ने उस कलंक को मिटा दिया है।
उन्होंने इतिहास के पन्नों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में अकबर को महान बताया गया और महाराणा प्रताप के शौर्य की अनदेखी की गई। अब बजरंग दल हिंदू समाज में शौर्य और गौरव की भावना जगाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे को हिंदुओं की असली पहचान बताया और कहा कि यही उद्घोष हनुमान जी ने लंका में किया था, यही 1992 में बाबरी ढांचा ढहाते समय गूंजा था और इसी से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और बजरंग दल की प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद महिदपुर, झारड़ा, खेड़ा खजुरिया और महिदपुर रोड प्रखंड के हजारों कार्यकर्ता घोष की धुन पर कदमताल करते हुए निकले। जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। नगर के प्रमुख मार्गों पर आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा के साथ संचलन का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मंच पर विभाग मंत्री विष्णु पाटीदार, जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, नागेश्वर राठौर, ओम पाठक, जीवन सिंह गुर्जर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले और प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की भूमिका ओम पाठक ने रखी, संचालन मनोहर सिंह आंजना ने किया और आभार जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने व्यक्त किया।
