महिदपुर, अग्निपथ। तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817) की 207वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को महिदपुर में ‘शहीद दिवस’ समारोह अत्यंत गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गऊघाट स्थित वीरांगना तुलसाबाई जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात किला स्थित दिल्ली दरवाजा और विजय स्तंभ पर शहीदों को नमन किया गया, जहाँ पुलिस बल द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य समारोह अमर सुहाग गार्डन में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि उदयसिंह राजे होल्कर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजा यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने महिदपुर के ऐतिहासिक युद्ध की गौरवगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला और इस नगरी की ऐतिहासिक महत्ता से भावी पीढ़ी को परिचित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर.सी. ठाकुर ने की।
इस विशेष अवसर पर इतिहास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. अंशु भारद्वाज और डॉ. एच.एन. अनिजवाल को ‘डॉ. श्यामसुंदर निगम स्मृति सम्मान’ से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में विधायक दिनेश जैन बोस, नपाध्यक्ष श्रीमती नानीबाई माली, उपाध्यक्ष राजाराम कहार सहित कई प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कवि दिनेश दिग्गज ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया और अंत में सीएमओ राजा यादव ने आभार व्यक्त किया।
