महिदपुर. श्रावण और भादवा मास में निकलने वाली शंकर सवारी और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अजय हिंगे की अध्यक्षता में पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओपी सुनील वरकड़े, तहसीलदार संतुष्टि पाल, अनिरुद्ध मिश्रा और थाना प्रभारी एन.एस. परिहार भी मौजूद थे। बैठक में श्रावण के अंतिम सोमवार को श्री नागचंद्रेश्वर महादेव, भादवा के प्रथम सोमवार को क्षिप्रेश्वर महादेव और भादवा के द्वितीय सोमवार को श्री धुर्जेटेश्वर महादेव भगवान की सवारियों पर चर्चा हुई। सभी सवारियाँ परंपरा अनुसार ही निकलेंगी, जिसके लिए अखाड़ों, डीजे, बैंड-बाजों आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं, तीनों सवारी मार्गों और रावला घाट स्थित श्री तारकेश्वर महादेव मंदिर पर व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी बजरंग दल संयोजक विष्णु मालवीय ने बजरंग दल को सौंपने की पहल की। उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस पहल का स्वागत किया। साथ ही, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर नारायणा के विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण सुदामा धाम मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों पर आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पालिका और विद्युत मंडल को निर्देशित किया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर पर उलझे समिति सदस्य
बैठक में पत्रकार विजय चौधरी ने पिछले साल धुर्जटेश्वर महादेव की सवारी में पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर के मामले पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड स्थित विजय स्तंभ पर गार्ड ऑफ ऑनर के समय काफी अव्यवस्था फैली थी, और प्रशासनिक खानापूर्ति एवं प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था।
श्री चौधरी ने सवारी शुरू होने के बाद बीच मार्ग पर गार्ड ऑफ ऑनर देने के औचित्य पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए सुझाव दिया कि स्थानीय प्रशासन इस गंभीर विषय पर पहले जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करे, ताकि पूरी कार्यवाही सम्मानजनक तरीके से संपन्न हो सके। इस मुद्दे पर सवारी संचालक और समिति सदस्य काफी देर तक आपस में उलझते रहे। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में दिखाई दिए और किसी भी निर्णय पर नहीं पहुँच सके।
ये रहे उपस्थित
शांति समिति बैठक में सवारी संचालक महंत राजेंद्र भारती, गौरी परुलेकर, संजय जोशी एडवोकेट, नारायणा धाम मंदिर पुजारी प्रेम नारायण शर्मा, अंतर सिंह आंजना एडवोकेट, जगदीश व्यायाम शाला के उस्ताद शंकर पहलवान, कैलाश जोशी पहलवान, बजरंग व्यायाम शाला के उस्ताद संतोष यादव पहलवान, लोकतंत्र सेनानी नरेंद्र चौधरी, गिरधारी लाल उथरा, मनोज यादव, नंदलाल सतीजा, संजय व्यास एडवोकेट, देवेंद्र उद्धव, पार्षद उमा पांडे, महेश जोशी, कैलाश राठी आदि उपस्थित थे।