महिला कुश्ती खिलाड़ी माही का स्वागत

उज्जैन। मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा एवं राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा महिला कुश्ती खिलाड़ी हंसाबेन राठौर का अभूतपूर्व स्वागत किया गया, वहीं समाज के सहयोगी संगठनों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

राठौर समाज ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं राहुल राठौर ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शंकरलाल राठौर दादू देपालपुर, विधि सलाहकार मनोहर लाल राठौर वकील सा, हुकुमचंद राठौर देपालपुर एवं संरक्षक तेजकुमार राठौर, ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण राठौर थे। माही पहलवान को आगामी विश्व प्रतियोगिता में वीर हनुमान जी का बल मिले इस हेतु संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया।

राठौर समाजजनों एवं खिलाडिय़ों ने गणगौर दरवाजे पर माही पहलवान की आगवानी कर ढोल ढमाके एवं जगह जगह फूलों की बरसात कर समारोह स्थल तक जुलूस के रुप में लाया गया। जहां महिला और संगठन पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान आकाश राठौर बहादुरगंज ने देशभक्ति गीत से समा बांधा।

स्वागत ट्रस्टीगण छगनलाल राठौर, शैलेन्द्र राठौर, संतोष राठौर डंफर, सत्यनारायण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर, राजेन्द्र परमार, अशीष राठौर, अरुण राठौर, डां सुनील राठौर, दीपक राठौर, अनीता राठौर, निर्मला चौहान, सुशीला बाई राठौर राजेश राठौर, राजेश सोलंकी अशोक राठौर, धर्मेन्द्र राठौर आदि समाजबंधुओं ने किया । संचालन धर्मेन्द्र मगरवा ने किया एवं आभार सचिव पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले ने माना।

Next Post

जिले के पटवारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Mon Aug 9 , 2021
ग्रेड पे 2800 करने व वेतन विसंगति की मांग को लेकर करेंगे शक्ति प्रदर्शन उज्जैन। म.प्र.पटवारी संघ के आव्हान पर जिला पटवारी संघ उज्जैन के बैनर तले 10 अगस्त से जिले भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है और 10 अगस्त को पटवारी अपने बस्ते तहसीलदार को जमा […]

Breaking News