महिला के साथ ठगी की वारदात, सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स और मोबाइल ले गए बदमाश

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुआं थाना क्षेत्र स्थित कमरीमार्ग पर एक व्यापारी के घर काम करने वाली कामवाली बाई को झांसा देकर दो युवक उनके टॉप्स, मंगलसूत्र और मोबाइल ले उड़े।

घटना 9 अक्टूबर की है, महिला ने रिपेार्ट अब दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार कामदारपुरा निवासी मंगलाबाई खाना बनाने का काम करती है। वह गैबी हनुमान गली में ह्म्ड्डद्धठ्ठद्ग वाले व्यापारी के यहां से काम कर पैदल ही कमरी मार्ग होते हुए अपने घर जा रही थी। इस दौरान कुछ देर के लिए वे ओटले पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक आया, उसने आगर जाने का रास्ता पूछा।

इसी बीच दूसरा युवक आया और पहले वाले युवक से कुछ बात की। इनमें से एक युवक की पिछली जेब में नोटों की गड्डी थीं। यह गड्डी उसने मंगलाबाई को दे दी। थोड़ी देर में आगर जाने वाले युवक ने उसे बस स्टैंड छोडऩे और खाना खिलाने का निवेदन किया। इस पर दूसरे युवक ने मंगलाबाई को अपने साथ स्टैंड तक चलने के लिए तैयार कर लिया।

यह लोग एक ई-रिक्शा में बैठकर बसस्टैंड की बजाय शिप्रा नदी की छोटी रपट के पार पहुंच गए। इस बीच इन लोगों ने झांसा देकर उसके कॉन के टॉप्स, मंगलसूत्र और मोाबाइल अपने पास रख लिए। बाद में थोड़ा आगे जाकर उन्होंने मंगलाबाई को ई-रिक्शा में छोड़ा और फरार हो गए। महिला अपने पुत्र स्वतंत्र के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

आरबीआई के अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी

Mon Oct 13 , 2025
5 लाख से लेकर 35 लाख रुपए तक ठग लिए उज्जैन, अग्निपथ। बैंक से होमलोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोगों को आरबीआई के अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर प्लॉट, दुकान और मकान बनाने के नाम पर 5 लाख […]

Breaking News